JDU नेता का तंज, RJD प्रदेश अध्यक्ष अब तेज प्रताप का करेंगे 'स्वैग से स्वागत'

बिहार के पटना में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे, तो वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को मौजूद न पाकर भड़क गए. उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई. अब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Advertisement
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो) आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • आरजेडी की अंदरूनी लड़ाई हुई तेज 
  • पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को कर रहे जलील

बिहार के पटना में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे, तो वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को मौजूद न पाकर भड़क गए. उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई. अब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है.

जेडीयू नेताओं ने इस मामले में तंज कसना शुरू कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड नेता निखिल मंडल ने पूरे विवाद पर तंज कसते हुए कहा, तेज प्रताप यादव की अगवानी में न पहुंचने पर जिस तरीके से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ गुस्सा निकाला है, उससे अब स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिनों में जगदानंद सिंह, लालू प्रसाद के बड़े बेटे का स्वैग से स्वागत करेंगे.' जेडीयू नेता ने लिखा है कि 'जलील होने के बाद अब जगदा बाबू किया करेंगे तेजप्रताप का स्वैग से स्वागत.'

Advertisement

दरअसल, जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव का गुस्सा इस कारण से फूटा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि जगदानंद सिंह किसी भी विधायक या पूर्व विधायक से मिलने के लिए पहले से उन्हें समय लेने के लिए कहते हैं. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि 'जगदानंद सिंह जैसे लोग आरजेडी को कमजोर करते हैं और उनके पिता लालू प्रसाद के बीमार होने के पीछे भी उन्हीं का हाथ है.'

आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि 'आरजेडी गरीबों की पार्टी है, लेकिन कार्यकर्ताओं की एंट्री पार्टी दफ्तर में बंद हो गई है. हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है और जगदानंद सिंह जैसे लोग इस को कमजोर करते हैं.'

जनता दल यूनाइटेड नेता निखिल मंडल ने इस मामले को लेकर कहा कि 'आरजेडी के अंदर अंदरूनी लड़ाई तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व के ऊपर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. निखिल मंडल ने कहा कि तेजप्रताप अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बार-बार जलील करके उन्हें मैसेज देते हैं कि उनका “प्रताप” धूमिल हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ. तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर निखिल मंडल ने कहा कि लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी चुपचाप से मौके का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement