जिसके साथ मेरा बचपन बीता, वो आज खुफिया एजेंसी RAW का चीफ है...IPS रवि सिन्हा के गांव में दोस्तों ने सुनाए किस्से

India's New RAW Chief Ravi Sinha: रवि सिन्हा के रॉ चीफ बनने की खुशी में पैतृक गांव के लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. हालांकि, रॉ चीफ रवि सिन्हा के पिता रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा के निधन के बाद उनका पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली में ही रहता है.

Advertisement
भोजपुर के एमपी बाग मोहल्ले में रॉ चीफ रवि सिन्हा का पैतृक आवास. भोजपुर के एमपी बाग मोहल्ले में रॉ चीफ रवि सिन्हा का पैतृक आवास.

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

India's New RAW Chief Ravi Sinha: सीनियर आईपीएस अफसर रवि सिन्हा ने देश के सबसे बड़े खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के सर्वोच्च पद पर पदस्थापित होकर न केवल परिवारवालों का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे भोजपुर जिले (बिहार) का भी नाम रोशन कर दिया है. छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस रवि सिन्हा (1988 बैच) को रॉ चीफ बनाने के औपचारिक ऐलान के बाद आरा स्थित एमपी बाग मोहल्ला स्थित उनके पैतृक आवास के आसपास लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. 

Advertisement

रवि सिन्हा के रॉ चीफ बनने की खुशी में मोहल्लेवासी एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. हालांकि, पिता रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा के निधन के बाद रवि सिन्हा का पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली में ही रहता है.

सीनियर आईपीएस रवि सिन्हा की इस तरक्की से उनके मोहल्ले के दोस्त और पड़ोसियों का सीना फक्र से चौड़ा हो रहा है. एमपी बाग मोहल्ला निवासी सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि रवि सिन्हा बचपन से ही काफी मिलनसार और ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं. उनके साथ हम लोग बचपन में पतंग उड़ाने के साथ और कई खेल खेलते थे.

रवि सिन्हा के बचपन के मित्र सत्यदेव प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, मोहम्मद जुल्फिकार.

पिता के निधन के बाद दिल्ली शिफ्ट हुआ परिवार 

दोस्तों ने बताया कि रवि सिन्हा के दिवंगत पिता डॉ नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा झारखंड के धनबाद में पोस्टेड थे और वहीं से वो रिटायर्ड भी हो गए थे. जिसके बाद उनका परिवार आरा के एमपी बाग स्थित अपने पैतृक आवास रहने लगा था. उस दौरान उनके पिता अपने पुराने घर को पुर्ननिर्माण करवाया था. लेकिन जब पिता की उनकी मृत्यु हुई उसके बाद रवि अपने मां और भाई के साथ दिल्ली ही शिफ्ट हो गए. 

Advertisement

जबकि उनके पड़ोसी सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रवि सिन्हा के पिता जी स्वभाव शुरू से ही मिलनसार थे. हम लोग हमेशा एक परिवार की तरह रहे. आज जब रवि सिन्हा जी के रॉ चीफ बनने की जानकारी मिली तो दिल काफी खुश हो गया. इधर, सीनियर आईपीएस रवि सिन्हा के रॉ चीफ बनने की खबर के बाद मोहल्ले के लोग उनके पैतृक आवास में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर बधाई देने पहुंच रहे हैं.

रॉ चीफ रवि सिन्हा का आरा स्थित पैतृक आवास.

धनबाद से हुई रवि सिन्हा की पढ़ाई 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा अभी तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे. अब उनको रॉ चीफ बनाया गया है. बिहार के भोजपुर निवासी रवि सिन्हा ने अपनी शुरुआती शिक्षा झारखंड के धनबाद से पूरी की. उनके पिता डॉ नागेंद्र प्रसाद सिन्हा धनबाद में प्रोफेसर थे.

दिल्ली के कॉलेज से उच्च शिक्षा 

आईपीएस रवि सिन्हा की उच्च शिक्षा दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई. फिर 1988 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर रवि आईपीएस अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर का हिस्सा बने और फिर नए राज्य का गठन होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ भेज दिया गया था.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IPS रवि सिन्‍हा को मिली'रॉ' की कमान, खुफिया जानकारी जुटाने की मॉडर्न टेक्नोलॉजी में हैं माहिर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement