स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, मंच के पास पहुंचा शख्स 

शख्स की पहचान नीतीश कुमार (26 साल) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि शख्स के पिता बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान थे, कुछ साल पहले ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई. ऐसे में शख्स अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग कर रहा था. 

Advertisement
नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हाथ में पोस्टर लिए एक शख्स ने हाई सिक्योरिटी एरिया में घुसने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. 

शख्स की पहचान नीतीश कुमार (26 साल) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि शख्स के पिता बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान थे, कुछ साल पहले ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई. ऐसे में शख्स अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग कर रहा था. 

Advertisement

शख्स के हाथ में पोस्टर था, इसमें उसने अपनी मांग को लिख रखा था. नीतीश कुमार जब तिरंगा फहराने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी शख्स ने उनके पास जाने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. 
 
पटना जिला प्रशासन ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. शख्स नीतीश कुमार के पिता का नाम राजेश्वर पासवान बताया जा रहा है. वह मुंगेर का रहने वाला है. नीतीश से पूछताछ की जा रही है.  शुरुआती जांच में पता चला है कि नीतीश के पिता राजेश्वर की कुछ सालों पहले ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. 
 
नीतीश का दावा है कि वह अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने के पात्र है. क्योंकि उसके पिता की ड्यूटी के दौरान मौत हुई थी. वह इसी वजह से सीएम से मिलना चाहता था. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement