जिस लड़की की बिहार पुलिस को थी 5 साल से तलाश, वह दिल्ली में कांस्टेबल की ट्रेनिंग करते हुए मिली

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना में पांच साल पहले लड़की के अपहरण की मामला दर्ज किया गया था. जिस लड़की को गुमशुदा बताया गया था, वह पुलिस को मिल गई. मगर, पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई, जब पता चला कि गुमशुदा लड़की अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गई है और ट्रेनिंग कर रही है.

Advertisement
अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है युवती. अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है युवती.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना में पांच साल पहले लड़की के अपहरण की मामला दर्ज किया गया था. जिस लड़की को गुमशुदा बताया गया था, वह अब पुलिस को मिल गई. मगर, पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब पता चला कि गुमशुदा लड़की अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गई है और ट्रेनिंग कर रही है.

अब बोचहा थाना पुलिस ने युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. बोचहा थाना में लड़की के गुमशुदा होने वाले केस की जांच कर रहे अफसर रामा शंकर ने बताया कि साल 2018 में लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उसके पिता ने दर्ज कराई थी. तब से मामले में जांच चल रही थी.

Advertisement

अभी हाल ही में गुमशुदा लड़की के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस ने उससे संपर्क किया, तो पता चला कि वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयनित हो गई है. वर्तमान में वह इसकी ट्रेनिंग कर रही है. जांच अफसर रामा शंकर ने आगे कहा कि हमने युवती का बयान दर्ज कराने के लिए उसे बुलाया है. 

पढ़ाई के लिए घर से भागी, शादी नहीं करनी थी

पुलिस के मुताबिक, लड़की ने बातचीत में कहा है कि उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते थे. वे चाहते थे कि बेटी के हाथ पीले कर दिए जाएं. मगर, लड़की को अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी. उसका अफसर बनने का सपना था. इसलिए वह किसी को बिना बताए घर से भागकर दिल्ली आ गई थी. 

दिल्ली आकर उसने पढ़ाई जारी रखी. इसके बाद उसने कई परीक्षाएं दीं और आखिरकार उसका चयन दिल्ली पुलिस में उसका हो गया है. यहां वह कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई है. अब उसके पिता की ओर से दर्ज कराए गए अपहरण के केस के संबंध में पुलिस बयान लेगी.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement