ड्रग्स इंजेक्शन का कारोबार: पटना के 5 थाना क्षेत्रों में पुलिस का छापा, 5 नाबालिग समेत 18 अरेस्ट

पटना के पांच थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने ड्रग्स इंजेक्शन और हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग की गई छापेमारी मं 18 लोगों को अरेस्ट किया गया है. इसमें 5 नाबालिग भी हैं. आरोपियों के पास से 8022 बुफरीन इंजेक्शन जब्त किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताथ और मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

बिहार के पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस काफी सजग नजर आ रही है. पुलिस ने पटना सिटी में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की भारी खेप भी बरामद की है. साथ ही पांच नाबालिग समेत 18 लोगों को ड्रग्स इंजेक्शन और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में युवाओं को नशीले इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जगह-जगह छापेमारी की और 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इसमें पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकार नगर और बहादुरपुर इलाके से दुकानदार व सप्लाई करने वाले 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनकी पहचान अजीत, रजनीश, ओमप्रकाश, अमरजीत, अभिषेक, सुजीत कुमार और करण के रूप में हुई है. इनके पास से 8022 बुफरीन इंजेक्शन जब्त किए.

 जब्त इंजेक्शन.

आरोपियों से कर रही पूछताछ पुलिस

पूर्वी एसपी ने आगे बताया कि प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन का उपयोग सिर्फ नशा मुक्ति केंद्र और अन्य बीमारियों को ठीक करने के उपयोग में लाया जाता है. यह इंजेक्शन बिना डॉक्टर के पर्चे पर नहीं दिया जा सकता है. बरामद खेप दुकानदार और कुछ ड्रग्स सप्लायर के पास कहां से आई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement