कोरोना कम होते ही बिहार अनलॉक, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज भी होंगे शुरू

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल, पार्क, गार्डन और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज भी अब खोले जा सकेंगे.

Advertisement
सभी दुकानें भी अब पहले की तरह खुल सकेंगी. (फाइल फोटो-PTI) सभी दुकानें भी अब पहले की तरह खुल सकेंगी. (फाइल फोटो-PTI)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल भी खुलेंगे
  • स्कूल-कॉलेज, कोचिंग भी खुल सकेंगे

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले (Coronavirus Cases in Bihar) कम होते ही अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बताया कि कोरोना के हालात सामान्य होते ही अब धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को खोला जा रहा है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सावधानियां भी बरतनी जरूरी हैं.

Advertisement

बिहार में अब क्या-क्या रहेगी छूट?

- सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग मॉल, पार्क, गार्डन और धार्मिक स्थल पहले की तरह सामान्य रूप से खुल सकेगें. 
- जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें.
- सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान और स्कूल (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें. विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में परीक्षाएं हो सकेंगी.
- 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकानें खुल सकेंगी.

बिहार में अब 102 एक्टिव केस

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. मंगलवार को यहां 9 नए केस आए जबकि 19 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. फिलहाल यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 102 है. बिहार में अब तक कोरोना के 7.25 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 9,650 मरीजों की मौत हो चुकी है. 7.15 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement