रात में गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिवार ने पकड़कर करा दी दोनों की शादी, देखें Video

सात नवंबर को मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के खेतलपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से रात में मिलने पहुंचा था. वहां पहुंचने पर जब वो अपनी प्रेमिका के साथ एकांत में था. उस समय प्रेमिका के परिवारवालों को उसके होने की भनक लग गई. इसके बाद परिवारवालों ने गांव वालों के सामने ही दोनों की शादी करा दी.

Advertisement
प्रेमी-प्रेमिका की कराई गई शादी. प्रेमी-प्रेमिका की कराई गई शादी.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी गई. लेकिन ये शादी बहुत ही अलग तरीके से हुई है. प्रेमी रात के समय चुपके से प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. वहां प्रेमिका के घरवालों ने उन दोनों को साथ में पकड़ लिया था. इसके बाद परिवार और उन दोनों की रजामंदी से गांव वालों के सामने ही दोनों को शादी करा दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सात नवंबर को मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के खेतलपुर में प्रेमी अपनी प्रेमिका काजल से रात के समय मिलने पहुंचा था. वहां पहुंचने पर जब वो अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में था. उस समय प्रेमिका के परिवारवालों को उसके होने की भनक लग गई. इसके बाद परिवारवालों ने उस पकड़ कर पहले तो मारा, फिर बंधक बना लिया. 

देखें वीडियो...

पंचायत के सामने दी शादी की रजामंदी 

दिन भर बंधक बने रहने के बाद अगले दिन आठ नवंबर को दोनों को लड़की के परिवारवालों ने गांव की पंचायत के सामने पेश किया. दोनों एक ही जाती के थे. इसके बाद पंचायत में सुनवाई हुई.

लड़का-लड़की से एक-दूसरे से शादी के लिए राजी होने की बात पूछी गई. इस पर दोनों ने शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी. इसके तुरंत बाद ही दोनों की सभी के सामने शादी करा दी गई. लड़के ने गांव वालों के सामने ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा.

Advertisement

यह है गांव के मुखिया का कहना

मुखिया गणेश कुमार का कहना है कि रात में लड़की के घर में लड़का पकड़ा गया था. लड़की पक्ष ने लड़के को बंधक बनाकर रखा था. हमें इसकी सूचना मिली, तो लड़के को कैद से मुक्त कराया. एक ही जाति के होने की वजह से दोनों पक्ष शादी के लिए रजामंदी हो गए और शादी करवा दी गई.

एक साल से चल रहा था अफेयर

बताया गया कि लड़का-लड़की के बीच पिछले एक साल से लव अफेयर चल रहा था. प्रेमिका काजल ने कहा कि वह अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती है. मेरे परिवार को हम दोनों के बारे में पहले से पता था. अब हम दोनों की शादी हो गई है इसलिए मैं बहुत खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement