बिहार: सारण में दिखी अनोखी पहल, मतदान केंद्र पर वोटरों को लगी कोरोना वैक्सीन

मतदान केंद्रों पर बने सेंटर्स पर कोरोना की कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान पहली डोज और दूसरी डोज दोनों लगाई गईं. सारण जिला प्रशासन की ये पहले स्थानीय लोगों को काफी पसंद आई. यही वजह रही कि वोटरों ने बढ़कर चढ़कर वैक्सीन लगवाई.

Advertisement
मतदान केंद्र पर वोटरों को लगाई गई वैक्सीन मतदान केंद्र पर वोटरों को लगाई गई वैक्सीन

आलोक कुमार जायसवाल

  • सारण,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • स्वेच्छा से लगवाने वाले लोगों को लग रही वैक्सीन
  • कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों की व्यवस्था

बिहार के सारण में जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की. यहां पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान केंद्र पर ही वोटरों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टाम को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया. जो लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाना चाह रहे थे, उन्हें डोज लगाई गई. 

मतदान केंद्रों पर बने सेंटर्स पर कोरोना की कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान पहली डोज और दूसरी डोज दोनों लगाई गईं. सारण जिला प्रशासन की ये पहले स्थानीय लोगों को काफी पसंद आई. यही वजह रही कि वोटरों ने बढ़कर चढ़कर वैक्सीन लगवाई. 

Advertisement

जिलाधिकारी खुद एक डॉक्टर
 पंचायत चुनाव के लेकर सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे, जो खुद MBBS हैं, उन्होंने ये अनोखी पहल शुरू की. इसके तहत मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई. ताकि जो लोग बिना वैक्सीन लिए आ रहे हैं, उन्हें टीका लगाया जा सके. 

सारण में जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई ये पहल वोटरों के लिए काफी मददगार रही. लोगों के बिना इंतजार किए आसानी से वैक्सीन लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहल काफी अच्छी रही. अन्य जिलों में भी इसे अपनाना चाहिए. ताकि राज्य में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो सके. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement