बिहार: गया में अनियंत्रित ट्रक का तांडव, कई वाहनों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

मामला मेहता पेट्रोल पंप मोड़ का है. जहां रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने कई रेहड़ी-पटरियों को रौंद डाला. इसके पहले ट्रक ने ऑटो, स्कॉर्पियो और बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी. बुलेट निमचक बथानी थाना पुलिस की बताई जा रही है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने कई ठेली-पटरियों को और वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, मामला मेहता पेट्रोल पंप मोड़ का है. जहां रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने कई रेहड़ी-पटरियों को रौंद डाला. इसके पहले ट्रक ने ऑटो, स्कॉर्पियो और बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी. बुलेट निमचक बथानी थाना पुलिस की बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस के चक्कर से बचने के लिए स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, वहीं ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए. सभी वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्रक सड़क के किनारे आधा दर्जन ठेली-पटरियों में जा घुसा. इस दौरान पटरी पर बैठे दुकानदारों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना में 1 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसआई रघुनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं नशे की हालत के सवाल पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement