Bihar: अपने ही घर में सलाखों के पीछे 30 साल से कैद है शख्स, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

बिहार का एक व्यक्ति चंद रुपयों के अभाव में इलाज से वंचित होकर 30 साल से अपने ही घर में कैद है. यह मामला बिहार के भागलपुर जिले है. बुजुर्ग मां अपने बेटे की हालत देखकर रोती रहती हैं.

Advertisement
अपने घर में 30 साल से कैद में रह रहा अली हसन. (Photo: Aajtak) अपने घर में 30 साल से कैद में रह रहा अली हसन. (Photo: Aajtak)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित है अली हसन
  • मां ने कहा- वो बाहर आने पर मारपीट करता है, इसलिए डर से बंद रखा
  • बेटा कहीं चला न जाए इसलिए मां ने घर में बनवा दिया 'हवालात'

गुनाह की सजा काटने के लिए बंदी सलाखों में रहते हैं, लेकिन बिहार में एक शख्स अपने ही घर में 30 साल से सलाखों के पीछे कैद है. यह शख्स कैद में ही नित्यक्रिया को अंजाम देता है और खाली समय में सलाखों के बाहर झांकता रहता है. यह मामला भागलपुर जिले का है. 

यह कहानी पीड़ित की 90 वर्षीय मां से सुनकर हैरान रह जाएंगे. भरोसा करना मुश्किल है कि कोई चंद रुपयों के इलाज से वंचित होकर 30 साल तक अपने ही घर में कैदी की तरह रह सकता है.

Advertisement

केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों खर्च करती है. हर आम आदमी को मुफ्त में इलाज का दावा किया जाता है. कई योजनाएं शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए चल रही हैं, लेकिन धरातल पर हकीकत क्या है. भागलपुर शहर में अपने घर में एक शख्स बीते 30 साल से कैद है. दरअसल, ये शख्स सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) यानी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, जिसका इलाज संभव है. बिहार में कई सरकारी डॉक्टरों के अलावा निजी क्लीनिक हैं, जो ऐसे मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन गरीब मां के पास ये सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.

यह भी पढ़ें: मानसिक रोगों को गंभीरता से नहीं लेते भारतीय

अपने ही घर में कैद शख्स का नाम अली हसन है, जो मानसिक रूप से बीमार है. अली हसन कहीं चला न जाए, इसके लिए मां ने उसके लिए घर में हवालातनुमा कमरा बनवा दिया. उसी में अली हसन को बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. मां बुजुर्ग हैं. खाना बनाकर हवालात में ही दे देती हैं. बेटा तीस साल से अंदर बैठा है. देखने में स्वस्थ्य है, बस अदद इलाज न मिलने से कैद में रहने को मजबूर है.

Advertisement

बुजुर्ग मां हुसना आरा कहती हैं कि वो अपने बेटे की हालत देखकर रोती रहती हैं, उनसे देखा नहीं जाता. वो बाहर आने पर मारपीट करता है, हंगामा करता है. डर की वजह से बंद कर रखा है. पड़ोसियों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और अली हसन का इलाज जरूर कराना चाहिए. पड़ोसी मीडिया के माध्यम से सोनू सूद तक बात पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं, ताकि अली हसन का इलाज हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement