Bihar: 'ओह जाओ चाहे दिल्ली मुंबई आगरा... नहीं मिलेगा ऐसा घागरा...' गाने पर हथियारों के साथ डांस करते बदमाशों का वीडियो वायरल

बेगूसराय में बैखौफ बदमाशों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो युवक के साथ महिला दिखाई दे रही है, जिसके हाथ में देसी पिस्टल है. दूसरे वीडियो में कुछ हथियारों के साथ डीजे पर डांस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला लोगों को अक्सर धमकाती है. अब युवक के साथ उसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement
बदमाशों के हथियार लहराने का वीडियो वायरल बदमाशों के हथियार लहराने का वीडियो वायरल

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बैखौफ बदमाशों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जहां कुछ बदमाश हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं. एक वीडियो युवक के साथ महिला दिखाई दे रही है, जिसके हाथ में देसी पिस्टल है. दूसरे वीडियो में कुछ हथियारों के साथ डीजे पर डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक वीडियो तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा और दूसरा मुसहरी गांव का है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला लोगों को अक्सर धमकाती है. अब युवक के साथ उसका वीडियो सामने आया है. इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है.

युवक और युवती का हथियार लहराने का वीडियो वायरल

इसमें एक महिला, युवक के साथ हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. तत्काल तेघरा थाना अध्यक्ष को पूरे मामले में प्राथमिक दर्ज कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिए गए हैं. 

पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू  की

इसके अलावा एसपी ने बताया कि एक वीडियो तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव और दूसरा मुसहरी गांव का है. जहां डीजे पर दो तीन युवकों के द्वारा डांस किया जा रहा हैं और हथियार लहरा रहे हैं. इनकी पहचान कर ली गई है. दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement