फैक्ट चेक: बीबीसी का ये वीडियो 2024 चुनाव के एग्जिट पोल का नहीं, बल्कि 2019 चुनाव के नतीजों का है

‘बीबीसी’ के एक वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ‘बीबीसी’ ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 347 और कांग्रेस को 87 सीटें दी हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीबीसी ने 2024 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 347 और कांग्रेस+ को 87 सीटें दी हैं.
सच्चाई
वायरल वीडियो बीबीसी के एग्जिट पोल का नहीं है. पांच साल पुराने इस वीडियो में एंकर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रही हैं.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

2024 लोकसभा चुनाव में अब बस आखिरी चरण का मतदान होना है. इसके नतीजे 4 जून को आएंगे. इसी बीच ‘बीबीसी’ के एक वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ‘बीबीसी’ ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 347 और कांग्रेस को 87 सीटें दी हैं. वीडियो में एक न्यूज एंकर को देखा जा सकता है जो अंग्रेजी में इन सीटों की संख्या बता रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये ‘बीबीसी’ का एग्जिट पोल है. वीडियो पर लिखा है, “सत्यानाश को बीबीसी तुम्हारा तुम चमचों को सपने में भी राहुल को पीएम नहीं बनने दोगे, आर कम से कम 4 तक तो मौज लेने देते.”

Advertisement

इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “BBC का एग्जिट पोल.”  इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इसी पोस्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है. ऐसे पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्जन को यहां और यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो ‘बीबीसी’ के एग्जिट पोल का नहीं है. पांच साल पुराने इस वीडियो में एंकर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रही हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका पूरा हिस्सा 23 मई 2019 को ‘बीबीसी’ न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला. इस न्यूज रिपोर्ट के टाइटल में लिखा है, “भारत के चुनाव नतीजे 2019 : मोदी की बड़ी जीत.” ये बात तो यहीं साफ हो गई कि वायरल वीडियो का 2024 लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

इस न्यूज रिपोर्ट को पूरा देखने पर हमें पता चला कि इसमें 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे बताए गए हैं. वायरल वीडियो वाला हिस्सा 00:03 के मार्क से शुरू होता है. इससे पहले एंकर कहती हैं, “आइए अब तक के नतीजों पर नजर डालते हैं.” वायरल वीडियो से ये शुरुआती हिस्सा हटा दिया गया है, जिससे ये पता नहीं चल रहा है कि ये वीडियो किस चुनाव के नतीजों के बारे में है.

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गठबंधन एनडीए को 353 और कांग्रेस के गठबंधन यूपीए को 91 सीटें मिली थीं. बता दें कि मीडिया हाउस चुनाव के आखिरी चरण के मतदान हो जाने के बाद शाम के समय से एग्जिट पोल जारी करना शुरू करते हैं.

साफ है, बीबीसी की पांच साल पुरानी न्यूज रिपोर्ट को 2024 लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल बता कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement