फैक्ट चेक: तिरंगे का अपमान करने की वजह से नहीं, महिलाओं को छेड़ने पर हुई थी इस लड़के की पिटाई

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो दो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. वीडियो में दिख रहे शख्स पर ऑडिशन के बहाने लड़कियो के साथ कास्टिंग काउच करने का आरोप था, जिस कारण उसकी पिटाई की गई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पंजाब के रिजवान नाम के एक ड्राइवर ने तिरंगे पर पैर रखकर वीडियो बनाया जिसके बाद उसकी पिटाई की गई.
सच्चाई
इस आदमी को ऑडिशन के बहाने लड़कियों के साथ कास्टिंग काउच करने के आरोप में पीटा गया था. दूसरे वीडियो का इससे कोई लेना-देना नहीं है.  

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पुलिस पंजाब के कई यूट्यूबर को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें कुछ लोग मिलकर एक शख्स को पीट रहे हैं. वीडियो के आखिर में एक क्लिप को देखा जा सकता है जिसमें गाड़ी के ब्रेक और क्लच पर भारत और इजरायल के झंडे के स्टिकर चिपके हैं और उसपर पैर रख कर कोई वीडियो बना रहा है.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसपर लिखा है, “भाइयों यह रिजवान पंजाब के भटिंडा में रहने वाला एक ड्राइवर है जो रोजाना अपनी गाड़ी पर बैठकर तिरंगे के ऊपर पैर रख कर वीडियो बनाया था इसने अपने ब्रेक पर तिरंगा का फोटो लगा रखा था. आज हमारे संगठन के लोगो ने इसे जमकर पीटा.”


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो दो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. वीडियो में दिख रहे शख्स पर ऑडिशन के बहाने लड़कियो के साथ कास्टिंग काउच करने का आरोप था, जिस कारण उसकी पिटाई की गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन 'sirfchandigarh' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 मई 2025 की एक पोस्ट में मिला. लगभग पांच मिनट लंबे इस वीडियो में खुद को डायरेक्टर बता रहे इस शख्स ने अपना नाम कुलजीत सिंह बताया है. इस पर कुछ लड़कियां आरोप लगा रही हैं कि वो एक फर्जी डायरेक्टर है जिसने उनको ऑडिशन के बहाने बुलाया और उनके साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement

इसके बाद पास खड़े कुछ लोग इस शख्स की पिटाई करना शुरू कर देते हैं. खुद को कुलजीत बताने वाला ये लड़का भी अपनी गलती मानते हुए इन लड़कियों के पैर छूकर माफी मांगता दिखता है और ऐसी हरकत दोबारा न करने की बात कहता है. वायरल वीडियो शूट कर रही चंद्रिका ठाकुर नाम की लड़की खुद इस शख्स पर आरोप लगाती है कि ऑडिशन के बहाने उसके साथ ये लड़का अश्लील हरकतें करता था.

हमें ये वीडियो कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला जिनमें इस घटना को पंजाब के जीरकपुर का बताया गया है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में एक दुकान के बाहर Bansal Realtors लिखे एक बोर्ड को देखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए हमने उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये घटना मई 2025 में जीरकपुर रोड स्थित ट्रिपल सी इलाके में उनकी दुकान के बाहर हुई थी. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन वे अपनी दुकान पर मौजूद नहीं थे.

इससे एक बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पिटाई तिरंगे का अपमान करने की वजह से नहीं बल्कि लड़कियों से छेड़छाड़ के चलते हुई थी.

कहां का है दूसरा वीडियो?

वीडियो के आखिर में एक दूसरे क्लिप को भी देखा जा सकता है, जिसमें गाड़ी के ब्रेक और क्लच पर भारत और इजरायल के झंडे का स्टिकर चिपका है और उसपर पैर रख कर वीडियो बनाया जा रहा है.

Advertisement


रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 17 मई 2025 की एक फेसबुक पोस्ट में मिला. पोस्ट के कमेंट्स में कई लोग इस वीडियो को पाकिस्तान का बता रहे हैं. लगभग 11 सेकंड लंबे इस वीडियो में दिख रहा ये शख्स, वायरल वीडियो में पिट रहे डायरेक्टर से बिलकुल अलग दिख रहा है. इस वीडियो को Naif Vlogs नाम के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. वीडियो के टाइटल में “पाकिस्तान जिंदाबाद” लिखा हुआ है.

कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना पर छपी ऐसी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इसके बारे में बताया गया हो. हालांकि, आजतक इस वीडियो के पाकिस्तान के होने की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन अगर तिरंगे के अपमान की ऐसी कोई घटना भारत में होती तो अभी तक इसपर कोई पुलिस कार्रवाई होती या खबरें छपती.

यहां ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा भ्रामक है. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- आशीष कुमार

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement