फैक्ट चेक: कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया तो राहुल गांधी ने उसे अपने पार्टी कार्यकर्ता को दे दिया? इस वीडियो की हकीकत कुछ और है

लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर नेताओं के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे थे और जब उसने नहीं खाया तो राहुल गांधी ने वही बिस्किट अपने कार्यकर्ता को दे दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल ने कुत्ते के बिस्किट न खाने पर उसे अपने पार्टी कार्यकर्ता को दे दिया.
सच्चाई
राहुल ने बिस्किट, कुत्ते के मालिक को दिया था ताकि वो उसे अपने हाथ से खिला सके.

विकास भदौरिया

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक कुत्ते को सहलाने और उसे बिस्किट खिलाने के एक वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. वीडियो में राहुल, कुत्ते को बिस्किट खिलाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, लेकिन जब वो नहीं खाता है, तो वो बिस्किट वे पास ही में खड़े एक शख्स को दे देते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये शख्स कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है.

Advertisement

इस वीडियो के जरिये बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अपमान है.

एक व्यक्ति ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जिस थाली में राहुल गांधी का कुत्ता बिस्किट खाता है उसी थाली से सारे कांग्रेसी उठाकर बिस्किट खाते हैं... यही है सभी छोटे बड़े चमचों की स्थिति.” 

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल ने वो बिस्किट उस कुत्ते को खिलाने के लिए उसके मालिक को दिया था. साथ ही, कुत्ते का मालिक, कांग्रेस कार्यकर्ता भी नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि वो कुत्ते को बिस्किट खिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो डर से कांप रहा था. इसलिए उसे परेशान देखकर उन्होंने वो बिस्किट वहां पास ही में खड़े उसके मालिक को दे दिया.

Advertisement

हमें सोशल मीडिया पर और खोजने पर कुत्ते के मालिक का एक वीडियो भी मिला, जिसमें वो राहुल से मुलाकात पर खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि राहुल ने उनके कुत्ते को बिस्किट दिया और उसके साथ फोटो भी खिंचाई.

 

 

‘आजतक’ ने कुत्ते के मालिक और धनबाद निवासी जितेंद्र कुमार से संपर्क किया. जितेंद्र एक शराब के ठेके पर काम करते हैं. उन्होंने हमें बताया कि जिस सड़क से राहुल गांधी की यात्रा निकल रही थी, उसी सड़क पर उनका घर है. उन्होंने कहा, “मैं अपने कुत्ते लूसी के साथ टहलने निकला था, तभी वहां से राहुल गांधी का काफिला निकला. उन्होंने कुत्ते को देखते ही उसे अपने पास बुलाकर अपने काफिले की कार की छत पर बैठा दिया.

राहुल ने उसे पुचकारा और बिस्किट भी खाने के लिए दिया. लेकिन वो भीड़ देखकर घबरा गया और कांपने लगा. लूसी ने राहुल गांधी के हाथ से बिस्किट नहीं खाया तो उन्होंने वो बिस्किट मुझे दे दिया ताकि मैं उसे अपने हाथ से खिला सकूं."  जितेंद्र ने कांग्रेस या किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने की बात से भी इनकार किया.

साफ है, राहुल ने अपने पार्टी के किसी कार्यकर्ता को नहीं, बल्कि कुत्ते के मालिक को बिस्किट दिया था, ताकि वो उसे कुत्ते को खिला दे.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement