फैक्ट चेक: मुस्लिम शख्स ने अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से किया इनकार? ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक बुजुर्ग ने अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से इनकार कर दिया. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की. आप भी जान लीजिए वायरल वीडियो की असल सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जब कुछ हिंदू, एक मुस्लिम युवक की दुकान पर तिरंगा लगाने गए, तो उसने साफ कह दिया कि वो उन्हें ऐसा नहीं करने देगा. इससे पता लगता है कि मुसलमानों को अब तिरंगे से भी तकलीफ होने लगी है.
सच्चाई
ये किसी असली घटना का नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. इसे बनाने वाली टीम के सदस्य रितिक कटारिया ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

देश ने हाल ही में अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है और अब, इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से इनकार कर दिया.

इस वीडियो में कुछ लोग नारियल पानी की एक दुकान पर आते हैं और वहां तिरंगा लगाने लगते हैं. ये देखकर वहां मौजूद मुस्लिम टोपी पहने हुए एक शख्स उनसे बहस करने लगता है. वो कहता है कि वो अपनी दुकान पर तिरंगा नहीं लगाने देगा. 50 सेकंड के इस वीडियो में दोनों पक्षों को बहसबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “इन गद्दारों के साथ क्या किया जाए? गद्दारों को पहले भगवा ध्वज से तकलीफ होता था लेकिन अब तिरंगा झंडा से भी तकलीफ होने लगा है. कुछ हिंदू भाई एक गद्दार की दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने गए, गद्दार ने बोला चाहे जो हो जाए मैं अपनी दुकान पर तिरंगा नहीं लगने दूंगा, कहीं और जाकर लगाओ उसके बाद हिंदू भाइयों ने भरपूर स्वागत किया है, हालांकि स्वागत वाला वीडियो सुरक्षा कारणों से नहीं डाला गया है.”

वायरल वीडियो इन्हीं दावों के साथ फेसबुक पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और किसी असली घटना को नहीं दिखाता.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे 14 अगस्त, 2023 को “रितिक कटारिया” नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. चैनल के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यहां प्रेरणादायक वीडियो पोस्ट किए जाते हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो के पूरे वर्जन का टाइटल है, “तिरंगे पर हुई लड़ाई हिन्दू के साथ मुस्लिम माँ बेटे की”. वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में 57 सेकेंड पर देखा जा सकता है. 

पूरा वीडियो देखने से इसकी कहानी समझ में आती है. मुस्लिम टोपी पहने हुए शख्स बार-बार अपनी दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने से मना करता है. बहसबाजी बढ़ती है तो वहां एक पुलिस अफसर आ जाता है और पूछताछ करने लगता है. इसके बाद मुस्लिम शख्स सबको दिखाता है कि उसने पहले से ही अपनी दुकान के ऊपर तिरंगा झंडा लगाया हुआ है. वो कहता है कि तिरंगा हमेशा ऊपर लगा हुआ होना चाहिए, उसे नीचे लगाना उसकी तौहीन करना है.

   

इसके बाद मुस्लिम शख्स कहता है कि वो मुसलमान है इसलिए उसके साथ ऐसा किया जा रहा है, जबकि मुस्लिमों का भी देश की आजादी में उतना ही योगदान है जितना हिंदुओं का. इसके बाद तिरंगा लगाने आए लोग मुस्लिम शख्स से माफी मांगते हैं और गले मिलते हैं. जाहिर है, वीडियो के एक छोटे से हिस्से को शेयर किया जा रहा है जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही.

वीडियो की कहानी क्या है?

हमने इस वीडियो को अपलोड करने वाले रितिक कटारिया से संपर्क किया. रितिक ने आजतक को बताया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे भाईचारा बढ़ाने का संदेश देने के मकसद से बनाया गया था. रितिक ने बताया कि वो ये वीडियोज अपने पिता अमर कटारिया के साथ बनाते हैं जो पेशे से एक्टर हैं. रितिक ने ये भी बताया कि वे रोहतक के रहने वाले हैं और ये वीडियो भी उन्होंने रोहतक में ही रिकॉर्ड किया था.

Advertisement

रितिक ने बताया कि जिस शख्स ने वीडियो में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है वही उनके पिता अमर कटारिया हैं. हमने देखा कि वीडियो के अंत में अमर कटारिया ने अपनी पूरी टीम की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं. हमें रितिक कटारिया के यूट्यूब चैनल पर ऐसे अन्य वीडियो भी मिले, जो जागरूकता के मकसद से बनाए गए हैं. हमने अमर कटारिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भी देखा, वहां भी इन वीडियोज को अपलोड किया गया है.

साफ है, 2023 के एक स्क्रिप्टेड वीडियो के अधूरे हिस्से को सांप्रदायिक एंगल देकर शेयर किया जा रहा है.

2023 में भी अमर कटारिया के एक दूसरे स्क्रिप्टेड वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया था. आजतक ने उस समय भी उसका फैक्ट चेक किया था.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement