हमेशा की तरह इस बार भी बारिश ने उत्तराखंड में हाहाकार मचा रखा है. कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन रहे हैं, लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी सड़क के किनारे भारी जलसैलाब देखा जा सकता है. सड़क के दूसरी तरफ कई घर भी बने नजर आ रहे हैं.
वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये उत्तराखंड का मंजर है जहां बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वो इस मौसम में सोच समझकर यात्रा करें. इस दावे के साथ वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये उत्तराखंड का नहीं बल्कि पाकिस्तान का 2022 का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि 26 अगस्त 2022 को पाकिस्तान के पत्रकारों सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शेयर किया था. कुछ यूजर्स ने अपने पोस्ट में बताया है कि वीडियो स्वात जिले में स्थित बहरीन इलाके की एक घाटी का है. स्वात, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत का एक जिला है.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पाकिस्तान की मीडिया संस्था “एक्सप्रेस ट्रिब्यून” का 26 अगस्त 2022 का ही एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वीडियो को स्वात में आई बाढ़ का बताया गया है.
पाकिस्तान में 2022 में आई बाढ़ ने स्वात सहित कई इलाकों में भारी तबाही मचाई थी. इसमें 1000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और तीन करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. बाढ़ ने कई इमारतों और घरों को भी धराशाई कर दिया था.
अर्जुन डियोडिया