फैक्ट चेक: SIR के डर से बंगाल छोड़कर भाग रहे अवैध बांग्लादेशियों को नहीं दिखाता ये वीडियो

वीडियो के साथ लिखा है कि SIR की वजह से बंगाल खाली हो रहा है यानि अवैध तरीके से रह रहे लोग भाग रहे हैं. लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो है तो बंगाल का ही लेकिन लगभग एक साल पुराना है और इसका SIR से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पश्चिम बंगाल में SIR के होने के चलते बांग्लादेशी घुसपैठिये वहां से भाग रहे हैं.
सच्चाई
ये वीडियो है तो बंगाल का ही लेकिन लगभग एक साल पुराना है और इसका SIR से कोई संबंध नहीं है. ये इज्तेमा के लिए जमा हुई भीड़ का वीडियो है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बिहार के बाद पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो चुका है. खबरें आ रही हैं कि बंगाल में इस प्रक्रिया के शुरू होते ही वहां अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये वापस बांग्लादेश भाग रहे हैं. इसके चलते चेकपोस्ट्स पर भीड़ देखने को मिल रही है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन निकलते दिख रही है और बगल वाले ट्र्रैक पर मुस्लिम टोपी पहने लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है.

Advertisement

वीडियो के साथ लिखा है कि SIR की वजह से बंगाल खाली हो रहा है यानि अवैध तरीके से रह रहे लोग भाग रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो के साथ लिखा है, “बंगाल में SIR शुरू होते ही बांग्लादेश क्यों भाग रहे हैं घुसपैठिए?”.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो है तो बंगाल का ही लेकिन लगभग एक साल पुराना है और इसका SIR से कोई संबंध नहीं है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन 23 दिसंबर 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. ये बात यहीं साफ हो गई कि वीडियो को बंगाल में चल रहे SIR से नहीं जोड़ा सकता क्योंकि ये काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. बंगाल में SIR होने की घोषणा 27 अक्टूबर को हुई थी.

Advertisement

इस वीडियो को अनीमेश हलदर नाम के यूजर ने शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि ये डाइमंड हार्बर लोकल ट्रेन है जो दक्षिण 24 परगना के मगराहट में इज्तेमा के लिए उमड़ी भीड़ के बीच से गुजर रही थी.

इज्तेमा एक तरह का सम्मेलन होता है जिसमें भारी संख्या में मुसलमान शिरकत करते हैं. इसमें इस्लाम की बुनियादी शिक्षाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है.

यूट्यूब पर मगराहट के कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिनमें इज्तेमा की भीड़ को रेलवे ट्रैक पर देखा जा सकता है. दिसंबर 2024 में भी ऐसे वीडियो शेयर किए गए थे.

आजतक के दक्षिण 24 परगना के संवाददाता ने हमें बताया कि रेलवे ट्रैक पर ये भीड़ इसलिए जमा होती है क्योंकि पास में ही एक मस्जिद है जहां इस इज्तेमा का आयोजन होता है. उनका कहना था कि इस सम्मेलन में बंगाल के अलावा बाहर से भी लोग आते हैं.

कुल मिलाकर, खबरों के मुताबिक, ये सच है कि बंगाल में SIR का ऐलान होने के बाद वहां से अवैध प्रवासी बांग्लादेश की ओर भाग रहे हैं लेकिन ये वीडियो उसका नहीं है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement