फैक्ट चेक: यात्रियों ने नेपाल के एयरपोर्ट पर प्लेन को लगाया धक्का, वीडियो भारत का बताकर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग एक प्लेन को रनवे पर धक्का लगाते दिख रहे हैं. ये वीडियो नेपाल का है जबकि इसे भारत का बताकर वायरल किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारत में रनवे पर लोग एक विमान को धक्का लगाकर हटा रहे हैं.
सच्चाई
यह भारत का नहीं बल्कि नेपाल स्थित बाजुरा एयरपोर्ट का हाल ही का वीडियो है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

आपने लोगों को दो या चार पहिया वाहनों को धक्का लगाते देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी हवाई जहाज को धक्का लगते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय जमकर वायरल है जिसमें कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. वीडियो में पूरी ताकत से कुछ लोग को एक हवाई जहाज को धक्का लगाते दिख रहे हैं. वीडियो के जरिए कुछ यूजर्स ने बीजेपी सरकार पर तंज किया है और इसे इस तरह से पेश किया है जैसे ये भारत का वीडियो हो.

Advertisement


एक फेसबुक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "और कितने अच्छे दिन चाहिए भक्तो, और कितना विकास चाहिए हवाई जहाज भी धका देकर चला रहे है". इस पोस्ट को अभी तक लगभग दो हजार बार शेयर किया जा चुका है. इसी कैप्शन के साथ कुछ और लोगों ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह भारत का नहीं बल्कि नेपाल का हाल ही का वीडियो है.

असल में पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इसको लेकर कई खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. "एनडीटीवी" की खबर के अनुसार, यह वीडियो 1 दिसंबर 2021 का है जब नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इस प्लेन का पिछला टायर फट गया था. इस वजह से हवाई जहाज रनवे से हट नहीं पा रहा था. इसी वजह से एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने प्लेन को धक्का लगा कर रनवे से हटाया था. दरअसल, अगर हवाई जहाज को रनवे से नहीं हटाया जाता तो दूसरे विमान की लैंडिंग नहीं हो पाती. यह विमान नेपाल की "तारा एयरलाइंस" का था.

Advertisement


वीडियो को लेकर "द इंडियन एक्सप्रेस" और "द टाइम्स ऑफ इंडिया" ने भी‌‌ खबरें प्रकाशित की हैं. इससे यह साफ हो जाता है कि वीडियो नेपाल का है ना कि भारत का. सरकार पर निशाना साधते हुए इसे गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement