फैक्ट चेक: कांग्रेस कार्यकर्ता की पत्रकार के साथ बदसलूकी का पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि अमेठी में प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक पत्रकार के साथ अभद्रता की और उसे मारने की धमकी भी दी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेठी में प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक पत्रकार के साथ अभद्रता की और उसे मारने की धमकी भी दी.
सच्चाई
यह वीडियो अमेठी का नहीं बल्कि यूपी के सोनभद्र का है. साथ ही, वीडियो अगस्त 2019 का है, ना कि हाल-फिलहाल का.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

अगले साल होने वाले यूपी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने 18 दिसंबर 2021 को अमेठी का दौरा किया. इसी के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि अमेठी में प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक पत्रकार के साथ अभद्रता की और उसे मारने की धमकी भी दी.

Advertisement

अमेठी में प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे,
क्या इन धमकियों के लिए प्रियंका वाड्रा और कोंग्रेस पार्टी माफ़ी माँगेगी ?🤔 pic.twitter.com/uAPaEBW5oL

— उत्तम मिश्रा जी ( BJP ) (@UTTAMMISHRAJI) December 19, 2021

 

45 सेकंड लंबे इस वीडियो में "एबीपी न्यूज" के एक रिपोर्टर की संदीप नाम के किसी व्यक्ति के साथ कहासुनी और हाथापाई होती दिख रही है. रिपोर्टर संदीप से कह रहा है कि वह उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं संदीप उस रिपोर्टर से कह रहे हैं कि उन्हें बीजेपी ने पैसा देकर सवाल पूछने के लिए भेजा है.

इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अमेठी का नहीं बल्कि यूपी के सोनभद्र का है. साथ ही, ये घटना भी हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि अगस्त 2019 की है.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, "अमेठी में प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे, क्या इन धमकियों के लिए प्रियंका वाड्रा और कोंग्रेस पार्टी माफ़ी माँगेगी".

कुछ वेरिफाइड हैंडल्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और इस तरह से पेश किया है जैसे यह ताजा वीडियो हो. वीडियो फेसबुक पर भी वायरल है.

 

कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें "एबीपी न्यूज" की 13 अगस्त 2019 की एक खबर मिली. इस खबर में वायरल वीडियो मौजूद था. खबर के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंची थी. इस दौरान जब एबीपी न्यूज के रिपोर्टर नितेश पांडे ने प्रियंका से धारा 370 को लेकर सवाल किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप सिंह उनके साथ बदसलूकी पर उतर आए.

इसके साथ ही धौंस जमाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता ने रिपोर्टर को धमकी भी दे दी. खबर में मौजूद वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में रिपोर्टर प्रियंका गांधी से धारा 370 को लेकर सवाल पूछता है. प्रियंका जवाब देने से इंकार कर देती हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रिपोर्टर से कहता है, "तुम्हें समझ नहीं आ रहा है. अभी ठोंक के यहीं बजा देंगे. मारेंगे तो गिर जाओगे.".

Advertisement

'एबीपी न्यूज' की खबर में लिखा है कि संदीप, पत्रकार के साथ गुंडई करता रहा लेकिन प्रियंका ने इस पर कुछ नहीं बोला और वहां से निकल गईं. "एबीपी न्यूज" के यूट्यूब चैनल पर इस घटना का वीडियो भी देखा जा सकता है.

 

यहां ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सच नहीं है. प्रियंका की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्रकार के साथ बदसलूकी सचमुच की थी लेकिन यह मामला लगभग ढाई साल पुराना है जिसे सोशल मीडिया पर हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement