क्रिकेट वर्ल्ड कप तो भारत के हाथ से फिसल गया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो इसकी कमी इंडिया की महिला हॉकी टीम ने विश्व कप जीतकर पूरी कर दी है. वो भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर.
ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए किया जा रहा है, जिसमें नीली जर्सी पहने महिला खिलाड़ियों की एक टीम को किसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “भारतीय महिला हॉकी टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा के विश्व कप जीतने की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासियो को बधाई”. इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है. लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट में हार का बदला हॉकी में ले लिया.
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक ने पाया कि ये वीडियो हाल ही में हुई महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का है जिसके फाइनल में भारत ने जापान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
कैस पता की सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ये वीडियो “News9Live” के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां ये वीडियो 6 नवंबर, 2023 को अपलोड कर बताया गया था कि भारत ने जापान को 4-0 से हराकर वूमन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.
वीडियो को “हॉकी इंडिया” ने भी ट्वीट किया था. भारत की इस जीत को लेकर कई खबरें छपी थीं.
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में हुआ था. ये पूरा टूर्नामेंट ही इसी स्टेडियम में खेला गया था.
इसमें एशिया की टॉप छह महिला हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया था. ये टीमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड थीं. ऑस्ट्रेलिया इस प्रतियोगिता में था ही नहीं. यहां एक और अहम बात ये है कि वायरल पोस्ट में भारत के महिला हॉकी विश्व कप का फाइनल मैच जीतने की बात कही जा रही है. लेकिन आखिरी महिला हॉकी विश्व कप 2022 में हुआ था जिसे नीदरलैंड ने जीता था. भारत ने ये खिताब कभी नहीं जीता है.
अर्जुन डियोडिया