फैक्ट चेक: डिजिटल टूल्स से बनाए गए वीडियो को बताया जा रहा राजस्थान में जन्मा भगवान गणेश की शक्ल वाला बच्चा

राजस्थान के एक गांव में जन्मे बच्चे का वीडियो, जो भगवान गणेश जैसा दिखाई देता है, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे भगवान गणेश का अवतार मानकर देख रहे हैं. इस बच्चे के चेहरे पर सूंड जैसी नाक और बड़े कान हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वायरल वीडियो में किए जा रहे ये सभी दावे गलत हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में दिख रहे भगवान गणेश की शक्ल वाले बच्चे का जन्म हाल ही में राजस्थान में हुआ है.
सच्चाई
वीडियो में दिख रहा सूंड और बड़े कानों वाला बच्चा असली नहीं है. इस वीडियो को डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया गया है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

देश में चल रहे गणेशोत्सव की धूम के बीच सोशल मीडिया पर भगवान गणेश जैसे दिखने वाले एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये अनोखा बच्चा भगवान गणेश का अवतार है जिसने राजस्थान में जन्म लिया है.

वीडियो में किसी व्यक्ति ने हाथ में एक बेहद छोटे इंसानी शरीर वाले बच्चे को पकड़ रखा है, जिसके चेहरे पर नाक और होठों की जगह सूंड नजर आ रही है. साथ ही, बच्चे के कान भी सामान्य से काफी बड़े हैं.

Advertisement

इसी संदर्भ में एक अन्य वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिस पर लिखा है- 'गणेश जी जैसा बच्चा हुआ'. इसमें एक व्यक्ति कमेंट्री करता भी दिख रहा है. वो कहता है- "ये जो आप नीचे वीडियो देख रहे हो, ये कोई एडिटिंग नहीं है. साक्षात गणेश जी की शक्ल वाले एक बच्चे ने राजस्थान के गांव में जन्म लिया है, जिसको देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लगी हुई है. और बताया जा रहा है, जिसने भी इनको देखकर कुछ मनोकामनाएं मांगी हैं, उनकी पूरी भी हुई है. तो ये वीडियो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करना और कमेंट में 'जय गणेश' लिखके आईडी को फॉलो कर लेना."

इस वीडियो में आजतक की एक खबर का स्क्रीनशॉट भी नजर आ रहा है जिसकी हेडलाइन है- ''भगवान गणेश' जैसी शक्ल वाले बच्चे ने लिया जन्म'.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भगवान गणेश की शक्ल वाले किसी असली बच्चे को नहीं दिखाता. इस वीडियो को डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया गया है.

वहीं, वायरल वीडियो में शेयर हो रहा आजतक का स्क्रीनशॉट अगस्त 2023 की एक खबर से संबंधित है. दरअसल, उस वक्त राजस्थान के दौसा में भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले एक बच्चे ने जन्म लिया था. उस बच्चे ने 20 मिनट बाद ही दम तोड़ दिया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इसे 12 सितंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. यहां वीडियो में '@aliaboutine' नाम के इंस्टाग्राम चैनल का वॉटरमार्क देखा जा सकता है.

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें '@aliaboutine' नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिल गया. दरअसल, ये अली अबाउटीन नाम के एक व्यक्ति का अकाउंट है. अकाउंट के बायो सेक्शन के मुताबिक, अली एक डिजिटल क्रिएटर और एआई (आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस) आर्टिस्ट हैं.

अली के यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो भी मिल गया. इसे यहां 8 सितंबर को पोस्ट किया गया था.

यहां वीडियो के डिस्क्रिप्शन में साफ तौर पर बताया गया है कि इसे डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया गया है.

Advertisement

वायरल वीडियो से इसकी तुलना करने पर दोनों के बीच की समानता साफ देखी जा सकती है.

अली के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो देखे जा सकते हैं, जिनमें अजीबोगरीब प्राणी नजर आ रहे हैं, जैसे- मछली-बकरीगाय-मछलीहाथी-मछली और बिल्ली-मछली का मिलाजुला रूप.

मोरक्को में रहने वाले अली अबाउटीन ने "आजतक" को बताया कि ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स की मदद से बनाया गया है और इसे भगवान गणेश से जोड़ना गलत होगा. उन्होंने ये भी कहा, "मैंने ये वीडियो सिर्फ एक रचनात्मक प्रयोग के तौर पर बनाया था. ये दुखद है कुछ लोग बेवजह इसे धार्मिक एंगल के साथ पेश करके भ्रम फैला रहे हैं."

वीडियो में मौजूद आजतक के स्क्रीनशॉट की क्या कहानी है?

वायरल वीडियो में दिख रही आजतक की खबर की हेडलाइन है- ''भगवान गणेश' जैसी शक्ल वाले बच्चे ने लिया जन्म'. हमें आजतक की वेबसाइट पर इसी हेडलाइन वाली एक खबर मिली जो 2 अगस्त, 2023 को छपी थी. खबर के मुताबिक, दौसा, राजस्थान के जिला अस्पताल में भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले एक बच्चे ने जन्म लिया था. लेकिन जन्म के 20 मिनट बाद ही उस बच्चे की मृत्यु हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त डॉक्टरों ने बताया था कि इस तरह के मामले जेनेटिक गड़बड़ी के चलते सामने आते हैं.

Advertisement

उस वक्त कई न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस बारे में खबर छापी थी.

हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें राजस्थान में पैदा हुए भगवान गणेश की शक्ल वाले किसी बच्चे का जिक्र हो.

साफ है, एडिटिंग टूल्स की मदद से बनाए गए एक वीडियो को ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि राजस्थान में हाल ही में भगवान गणेश की शक्ल वाले बच्चे का जन्म हुआ है.

अपडेट: हमने ये रिपोर्ट लिखते वक्त सूंड वाले बच्चे का वीडियो बनाने वाले एआई आर्टिस्ट अली अबाउटीन से संपर्क किया था. उनके जवाब के मुताबिक इस रिपोर्ट को अपडेट किया गया है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement