फैक्ट चेक: विवाद में फंसने के बाद पंजाबी गायक शुभ के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटे नहीं बल्कि बढ़े हैं

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत का विवादित नक्शा शेयर करने के कारण पंजाबी गायक शुभ के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स चार मिलियन से घटकर डेढ़ मिलियन रह गए. आजतक ने जब इस दावे की पड़ताल की तो कुछ अलग ही सच्चाई सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत का विवादित नक्शा शेयर करने के कारण पंजाबी गायक शुभ के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स चार मिलियन से घटकर डेढ़ मिलियन रह गए.
सच्चाई
जिस इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट में शुभ के चार मिलियन फॉलोअर्स दिखाए गए हैं वो एडिटेड हैं. उनके इतने फॉलोअर्स कभी थे ही नहीं. खबर लिख जाने तक उनके डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं और फिलहाल ये लगातार बढ़ रहे हैं.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

पंजाबी गायक शुभ के बारे में सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ‘खालिस्तानी सर्मथक’ होना उन्हें इतना भारी पड़ा कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स चार मिलियन से घटकर डेढ़ मिलियन हो गए.

ऐसा दावा करने वाले लोग एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें शुभ के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के दो कथित स्क्रीनशॉट्स हैं. एक स्क्रीनशॉट में उनके फॉलोअर्स चार मिलियन दिख रहे हैंं, वहीं दूसरे में डेढ़ मिलियन. फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट काफी वायरल है.

Advertisement


लोगों का कहना है कि जैसे ही पता चला कि शुभ खालिस्तानी समर्थक हैं, लोगों ने उन्हें सबक सिखाना शुरू कर दिया और उन्हें अनफॉलो करने लगे. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दरअसल, शुभनीत सिंह उर्फ शुभ पर आरोप लगा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारत का विवादित नक्शा शेयर किया, जिसमें पंजाब और जम्मू-कश्मीर, भारत से अलग दिखाए गए. इस विवाद में शुभ ऐसे फंसे कि भारत में उनका शो निरस्त हो गया. खबरें आईं कि विवाद के बाद विराट कोहली ने उन्हें अनफॉलो कर दिया. भारत-कनाडा विवाद के बीच इस मामले ने  तूल पकड़ लिया. कनाडा में रह रहे शुभ को खालिस्तानी सर्मथक कहा जाने लगा. इसी संदर्भ में ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

'आजतक फैक्ट चेक” ने पाया कि जिस इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट में शुभ के चार मिलियन फॉलोअर्स दिखाए गए हैं वो एडिटेड हैं. उनके इतने फॉलोअर्स कभी थे ही नहीं. खबर लिखे जाने तक उनके डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं और फिलहाल ये लगातार बढ़ रहे हैं.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

इंटरनेट पर कुछ टूल मौजूद हैं जिनकी मदद से किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी व्यक्ति के फॉलोअर्स का घटना या बढ़ना पता किया जा सकता है. 'सोशल ब्लेड' नाम का एक एनालिटिक्स टूल इसी काम आता है.

हमने इस टूल में शुभ के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के घटने-बढ़ने के आंकड़े देखे. इसके मुताबिक, पिछले तीस दिनों में शुभ के पांच लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े हैं. टूल में उनके फॉलोअर्स का ग्राफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते 30 दिनों में कुछ एक दिन उनके फॉलोअर्स कम भी हुए, लेकिन बढ़ने के औसत के आंकड़े के आगे ये कुछ भी नहीं.

टूल से पता लगता है कि 21 और 22 सितंबर, 2023 को उनके प्रतिदन एक लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े थे. 26 अगस्त को शुभ के 1,009,290 (1M से ज्यादा) फॉलोअर्स थे जो 24 सितंबर को 1,549,198 (1.5M से ज्यादा) हो चुके हैं. पिछले साल अगस्त में उनके लगभग साढ़े तीन लाख ही फॉलोअर्स थे.

'सोशल ब्लेड' के जैसे ही ‘इंस्टाट्रैक’ और ‘ट्रेन्डहीरो’ नाम के दो अन्य टूल हैं. इनसे भी शुभ के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी की ही जानकारी मिलती है. इंस्टाट्रैक के अनुसार, पिछले सात दिनों में शुभ के लगभग 4,80,000 फॉलोअर्स बढ़े हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इन्हीं दिनों में शुभ से जुड़े नक्शे वाले विवाद ने तूल पकड़ा है. ‘ट्रेन्डहीरो’ के ग्राफ में भी शुभ के फॉलोअर्स बढ़ते देखे जा सकते हैं.

शुभ ने इस मामले को लेकर क्या कहा है?

'वी रोलीन', 'नो लव' और 'बॉलर' पंजाबी गायक शुभ के कुछ मशहूर गाने हैं. नक्शे वाले विवाद के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर सफाई दी कि भारत में उनके शो रद्द होने से वो निराश हैं. साथ ही ये भी कहा कि वो नक्शा उन्होंने पंजाब में बिजली और इंटरनेट बंद होने के विरोध में शेयर किया था. इसके अलावा उनका कुछ और इरादा नहीं था. बता दें कि विवादित नक्शे वाली स्टोरी शुभ ने मार्च 2023 में शेयर की थी, जब पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तान सर्मथक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर पुलिस दबिश डाल रही थी.

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि हालिया विवाद के बाद गायक शुभ के फॉलोअर्स घटने का दावा भ्रामक है. उनके फॉलोअर्स घट नहीं बल्कि बढ़ रहे हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement