फिल्मकार मेघना गुलजार की शॉर्ट फिल्म 'इंडिया..इंडिया' मजहबी फासलों को मिटाने के साथ ही बेहतर कल का संदेश देती है. इंडिया टुडे ग्रुप के 'इंडिया टुमॉरो' मुहिम के लिए मेघना की ये फिल्म भारत के सेक्यूलर नजरिए की खूबसूरती को दिखाती है. लगभग पांच मिनट की यह फिल्म बताती है कि हमें कैसे भारत में आगे बढ़ना है.