एकता कपूर के जावे माने टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में आने वाले एपिसोड में आपको काफी ड्रामा देखने को मिल सकता है. आपको बता दें यह शो अपने रोमांचक ट्विस्ट और टर्न से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. प्रीता को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी का सच परिवार को कैसे बताए. वहीं दूसरी तरफ लूथरा परिवार प्रीता की प्रेग्नेंसी को लेकर खुशियां मना रहा है. परिवार का प्यार देखकर प्रीता काफी इमोशनल हो जाती हैं. खुशी के माहौल में प्रीता की आंखों में आंसू देख शर्लिन को शक हो जाता है. आने वाले एपिसोड की झलक के लिए देखिए ये Video.