कौन हैं हैंडसम हंक सिम्बा नागपाल? गुड लुक्स-शानदार फिजीक से BB 15 में करेंगे फैंस के दिलों पर राज?

सिम्बा ने अपने करियर में अभी आगे बढ़ना शुरू ही किया है, ऐसे में अगर वो बिग बॉस 15 में शामिल होते हैं तो सलमान खान का शो उनको कामयाबी की नई उड़ान दे सकता है, जिसकी हर एक्टर को चाहत होती है, क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसने रातोरात कई सेलेब्स की पॉपुलैरिटी को डबल कर दिया है. 

Advertisement
 सिम्बा नागपाल सिम्बा नागपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • सिम्बा नागपाल टीवी एक्टर हैं
  • बीबी 15 के लिए सिम्बा का नाम चर्चा में है
  • सिम्बा अपनी गुड लुक्स और फिजिक्स के लिए पॉपुलर हैं

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' के लीड एक्टर सिम्बा नागपाल अपनी गुड लुक्स और शानदार फिजिक्स के लिए जाने जाते हैं. नई रिपोर्ट्स में हैंडसम हंक सिम्बा नागपाल का नाम सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के लिए सामने आ रहा है.आइए आपको बताते हैं टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में शुमार सिम्बा नागपाल के बारे में अहम बातें. 

Advertisement

स्प्लिट्सविला से शुरू किया करियर
दिल्ली में जन्मे सिम्बा नागपाल अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सपनों के शहर मुंबई आ गए थे, यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से की थी. इस शो में सिम्बा के गुड लुक्स और उनकी फिजिक्स की काफी सराहना की गई थी. शो के दौरान सिम्बा की बॉडी को सलमान खान से भी कंपेयर किया गया था.

सिम्बा के लुक्स और उनकी शानदार पर्सनालिटी से इंप्रेस होकर शो में ज्यादातर लड़कियां उनके साथ कनेक्शन बनाना चाहती थीं. शो में सिम्बा कई लड़कियों के साथ कनेक्शन बनाते हुए भी दिखाई दिए थे, लेकिन किसी के साथ भी उनका कनेक्शन लंबा चल नहीं पाया था. स्प्लिट्सविला के बाद सिम्बा रोडीज में भी शामिल हुए थे. लेकिन इस शो में उनकी जर्नी काफी जल्दी खत्म हो गई थी. 

Advertisement

Bigg Boss 15: रुबीना के बाद 'शक्ति' सीरियल के इस एक्टर की होगी सलमान खान के शो में एंट्री? 

शक्ति सीरियल से मिली सिम्बा को पहचान
सिम्बा को कम समय में ही टीवी के पॉपुलर शो शक्ति असतित्व के एहसास की में ब्रेक मिला. इस शो में सिम्बा लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस शो से सिम्बा को एक्टर के तौर पर खास पहचान मिल रही है. एक्टर के तौर पर सिम्बा की जर्नी अभी कुछ समय पहले ही शुरू हुई है. 

बीबी 15 सिम्बा के करियर में लगा सकता है कामयाबी के पंख!
सिम्बा ने अपने करियर में अभी आगे बढ़ना शुरू ही किया है, ऐसे में अगर वो बिग बॉस 15 में शामिल होते हैं तो सलमान खान का शो उनको कामयाबी की नई उड़ान दे सकता है, जिसकी हर एक्टर को चाहत होती है, क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसने रातोंरात कई सेलेब्स की पॉपुलैरिटी को डबल कर दिया है. 

शो से निकलते ही करण जौहर पर भड़कीं मूस जट्टाना, बताया कौन बन सकता है BB OTT का विनर? 

अगर सिम्बा बिग बॉस 15 में शामिल होते हैं तो इस बात में कोई दो राय नहीं है कि स्प्लिट्सविला की तरह वो इस शो में भी अपने गुड लुक्स, शानदार बॉडी से लाखों दिलों पर राज कर सकते हैं. रुबीना दिलैक के बाद शक्ति सीरियल के एक दूसरे एक्टर को शो में देखना फैंस के लिए भी काफी एक्साइटिंग होगा. अब ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि सिम्बा बिग बॉस 15 में शामिल होते हैं या नहीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement