टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में ढेरों सितारे हैं, जो अपने काम के बल पर चमचमाते हैं. कोई उन्हें अपने सीरियल के किरदार की वजह से याद करता है तो कोई सोशल मीडिया वीडियो से. कई स्टार्स ऐसे हैं जिनका विवादों से रिश्ता रहा है तो उनकी पहचान भी किसी विवाद के नाम से हो जाती है. कैमरा के सामने सभी सितारे जगमगाते नजर आते हैं. लेकिन इस चकाचौंध के पीछे छुपी होती है उनकी असली जिंदगी.
वो जिंदगी जिसमें वो भी हमारी तरह आम इंसान हैं. उन्हें भी हमारी तरह छोटी चीजों से खुशी मिलती है और चोट लगने पर दर्द होता है. उनकी जिंदगी की रफ्तार हम सभी से कहीं ज्यादा तेज होती है. उन्हें कैमरा पर हमेशा हंसता-मुस्कुराता देख हमें लगता है कि 'इन्हें क्या ही दिक्कत होगी', या जब उनकी परेशानी के बारे में सुनते या उन्हें रोता देखते हैं तो कहते हैं कि 'ये नाटक कर रही है'. लेकिन पर्दे पर चमकने वाले वाले सितारों की जिंदगी में भी दिक्कतें होती हैं और कई बार जब कोई सितारा अपनी दिक्कत को सुलझाने के लिए रास्ता नहीं ढूंढ पाता तो मौत को गले लगा लेता हैं.
ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के साथ भी हुआ. वैशाली के सुसाइड की खबर ने टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वैशाली के शव को पुलिस ने उनके इंदौर स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया था. पुलिस को उनके शव के पास सुसाइड नोट भी मिला. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनका पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें तंग कर रहा था. खबरों के मुताबिक ये सब पिछले ढाई सालों से चल रहा था. सोचिए हमेशा हंसती और मस्ती करने वालीं वैशाली ठक्कर कितनी परेशान हो गई होंगी कि उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला किया और घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
वैशाली ने की आत्महत्या
वैशाली ठक्कर के शव को पुलिस ने इंदौर के उनके घर से 16 अक्टूबर को बरामद किया था. मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में किसी लड़के का नाम लिखा हुआ है. साथ ही ये भी बताया कि वैशाली परेशान थीं. पहले कहा गया था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें तंग कर रहा था. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने इस बारे में बताया था.
सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद पुलिस ने वैशाली ठक्कर की पर्सनल चीजों को जब्त किया. इसके बाद उनकी पर्सनल डायरी को पढ़ना शुरू किया. यहां से उनकी जिंदगी के राज खुलने शुरू हुए. यहां से सच सामने आना शुरू हुआ. एक्ट्रेस की डायरी के जरिए पता चला कि वैशाली का एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें तंग कर रहा था. अपनी डायरी में वैशाली ने शख्स का नाम भी लिखा था. उसका नाम राहुल नवलानी है. राहुल शादीशुदा है और उसकी वजह से वैशाली डिप्रेशन में थीं. पुलिस ने एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों की भी स्टेट्मेन्ट रिकॉर्ड की. वैशाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया. पुलिस ने कहा कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जाएगी. इसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा.
'शायद मैं किसी की मौत हूं...', जब वैशाली ने ये कहकर गले में डाला फंदा, वायरल हुआ वीडियो
शादी करने वाली थीं वैशाली
बताया जाता है कि वैशाली ठक्कर अमेरिका के कैलिफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी करने वाली थीं. टीवी एक्टर विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा, वैशाली के करीबी दोस्त थे. सुसाइड करने से एक दिन पहले ही अपनी शादी को लेकर वैशाली ठक्कर ने दोनों से बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह अपनी शादी की शॉपिंग के लिए मुंबई आएंगी.
जाह्नवी ने बताया, 'मैंने एक दिन पहले वैशाली को आर्थिक मदद मांगने के लिए कॉल किया था. उन्होंने मुझे कहा था दिवाली की शॉपिंग के लिए वह मुंबई आएंगी. वैशाली ने मितेश के बारे में मुझे लगभग पांच महीने पहले बताया था. हमने वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात भी की थी.' वहीं विकास सेठी ने बताया, 'वैशाली जल्द शादी करने वाली थी. हमारी बातचीत शुक्रवार को हुई थी. उन्होंने कहा था कि सबकुछ मस्त चल रहा है. वो हमारे साथ पार्टी और शॉपिंग करेंगी.'
वैशाली के आत्महत्या करने से विकास और जाह्नवी दोनों ही दंग रह गए हैं. दोनों का कहना है कि उन्हें इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. सही बात भी है. एक इंसान जो आपसे हंसकर बात करे और बताए कि सबकुछ ठीक है, उसके मरने की खबर मिलना पहली बार में झूठ ही लगता है. उसके बाद आता है डर कि कहीं ये बात सच तो नहीं और फिर पैनिक के बीच आप हैरानी आपके दिमाग में घर करती है.
वैशाली की जिंदगी उजाड़ने वाला राहुल, खुद जी रहा था शादीशुदा लाइफ, ऐसे टूटा रिश्ता
डायरी में ये थे आखिरी शब्द
अपनी डायरी में वैशाली ठक्कर ने कई बातें लिखी थीं. इसमें राहुल और दिशा नाम के लोगों का जिक्र था. पुलिस के मुताबिक, डायरी में लिखी बातें से लग रहा है कि वह डिप्रेशन में थीं. उन्होंने डायरी में अपनी मां और पिता से माफी मांगी है कि वह बेहतर बेटी नहीं बन पाईं. डायरी में आखिरी शब्द आई क्विट थे. डायरी में वैशाली ने लिखा था, 'आई क्विट मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे ढाई साल से राहुल और दिशा ने मेंटली टॉर्चर किया है. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मितेश से कहना मुझे माफ कर दे. आई क्विट.
यहां वैशाली ठक्कर ने राहुल नवलानी को अपनी परेशानी का जिम्मेदार ठकराया है. पुलिस के मुताबिक, राहुल की वजह से ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है. वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी. इस दौरान राहुल उनको परेशान कर रहा था. बताया ये भी जा रहा है कि वैशाली 20 अक्टूबर 2022 को शादी करने वाली थीं.
वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, 'मां..पापा..बस ना अब... बहुत परेशान हो लिए... आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए. सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में. राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया... मैं बता भी नहीं सकती हूं. किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा उसने वो किया.'
आगे उन्होंने लिखा था, 'मैं ये बताना चाहती हूं कि राहुल की पत्नी दिशा को उसके बारे में सच पता था. लेकिन वो सबके सामने मेरे बारे में बुरा कहती थी, क्योंकि उसे अपनी फैमिली को सेव करना था. उसे पता था कि मैं राहुल का कुछ बिगाड़ नहीं पाउंगी. मैं उन्हें पनिश नहीं कर सकती, लेकिन शायद कानून और ईश्वर उन्हें सजा दे.'
तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया है कि वैशाली की मौत का आरोपी राहुल नवलानी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. राहुल और वैशाली रिश्ते में था. राहुल, वैशाली को जिंदगी में आगे नहीं बढ़ने दे रहा था. वो वैशाली को शादी भी नहीं करने दे रहा था. इसके बारे में वैशाली का पूरा परिवार जानता था. परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने दावा किया है कि राहुल, वैशाली को लेकर गलत अफवाहें उड़ा रहा था. अपने और वैशाली के रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस के होने वाले पति को बता रहा था.
पुलिस ने राहुल के साथ-साथ उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ भी आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल नवलानी ने इससे पहले भी वैशाली ठक्कर की शादी तोड़ने की कोशिश की थी. इसमें राहुल को कामयाबी भी मिली थी. राहुल ने वैशाली के मंगेतर को उनकी तस्वीरें और वीडियो भेजे थे. इसी का नतीजा था कि वैशाली की सगाई टूट गई थी.
इन सबके बाद जब वैशाली के परिवार ने फिर से उनकी शादी कहीं और करानी चाहीं तो राहुल ने फिर से वैशाली की फोटो-वीडियोज भेजकर रिश्ता खराब करने की कोशिश की. हो सकता है कि वैशाली इस बार राहुल का ये टॉर्चर नहीं झेल पाईं और उन्होंने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लिया.
जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2-3 दिन तक रोई थीं वैशाली, एक्टर की मौत से टूट गया था दिल
वैशाली की मां ने मीडिया से बेटी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले वैशाली कैसी थीं. साथ ही उन्होंने न्याय की मांग भी की. वैशाली ठक्कर की मां ने कहा, 'जो भी हुआ है सभी को पता है. सबने न्यूज देख ली है. लेकिन जिस कारण हुआ है उनका न्याय मेरी बच्ची को मिलना चाहिए. राहुल नाम के लड़के का नाम लेकर गई है वो अपने नोट में. उसको सजा मिलनी चाहिए. उसको सजा मिलेगी तो वैशाली की आत्मा को शांति मिलेगी.
उसने स्पष्ट अपनी बुक में लिखा है कि राहुल उसको परेशान कर रहा था. राहुल की पत्नी अपने पति को सही मानती थी और मेरी बेटी को गलत मानती थी. वो मानती थी कि वैशाली ने राहुल को अपने काबू में कर रखा है. वो मानती थी कि वैशाली की वजह से मेरा घर खराब हो रहा है. वो सोचती थी कि उसका पति सही और उसे अपना घर बचाना है. जबकि इसका उल्टा था. राहुल की वजह से वैशाली की जिंदगी खराब हो गई थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'दोनों के बीच विवाद का कारण क्या था ये वैशाली ने हमें नहीं बताया था. कुछ भी उसने हमें नहीं बताया था. दो दिन पहले उसने बताया था तो हमने राहुल के घर जाकर और उन्हें यहां बुलाकर बात भी की थी. कल जब वैशाली ने ये कदम उठाया उससे पहले वो ठीक थी. नॉर्मल थी. मुझसे 11.30 बजे मिलकर बात करके गई और 11.30 से 12 के बीच उसने (सुसाइड) ये किया था. हमने राहुल को समझाने की कोशिश की थी. हमने उसके परिवार से बात की थी. उन्होंने राहुल को डांटा और समझाया था. वैशाली ढाई साल से परेशान थी इसके बारे में हमें कोई आइडिया नहीं था. अगर हमें पता होता तो हम कुछ करते.'
कौन है राहुल नवलानी?
वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने मीडिया को बताया कि आखिर राहुल कौन है. उन्होंने कहा कि राहुल और उसके पिता का प्लाइवुड का बिजनस है. दोनों होलसेल का काम करते हैं. इसके अलावा वो राहुल लैमनेट्स के नाम से फर्म भी चलाता है. राहुल और वैशाली के पिता दोस्त हैं. राहुल कभी कॉलेज नहीं गया और पिछले 10-12 सालों से वो वैशाली की सोसाइटी में रह रहा था.
नीरज ने आगे बताया, 'राहुल वैशाली को दो-ढाई साल से परेशान कर रहा था. हमारी कॉलोनी में रहता था. दोनों साथ में जिम करते थे. वैशाली ने बताया था कि राहुल उन्हें परेशान कर रहा था. हमने इस बारे में बात भी की थी. हमने सोचा था कि परेशानी को हम आपस में बात करके सुलझा लेंगे. वो तो बस पड़ोसी हैं तो पुलिस के पास क्यों जाना. ये लोग कहीं घूमने गए होंगे तो वो वैशाली को फोटो के नाम पर धमकाता था.
कहता था कि तेरी फोटो सबको दिखा दूंगा, मैं तेरा घर नहीं बसने दूंगा, तेरी शादी नहीं होने दूंगा. अभी एक जगह वैशाली की सगाई हुई थी तो राहुल उस लड़कों को मैसेज करता था कि इस लड़की से शादी मत कर. अपने काम को खत्म कर वैशाली इंदौर शादी के लिए आई थीं. उनकी शादी की ही तैयारी चल रही थी. राहुल इस बीच उन्हें तंग कर रहा था.'
aajtak.in