Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर की मौत ने एक्ट्रेस की फैमिली समेत पूरी टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. 30 साल की उम्र में वैशाली ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली वैशाली काफी मुश्किल में थीं और अंत में उन्होंने अपनी जिंदगी से हार मान ली.
वैशाली को अपनी आंखों से था प्यार
वैशाली काफी खुशमिज़ाज इंसान थीं. वैशाली सभी की प्यारी थीं. अब एक्ट्रेस के बारे में उनके कजिन ब्रदर ने एक ऐसी बात बताई है, जिसे जानकर आप भी वैशाली के नेक दिल के फैन हो जाएंगे. वैशाली के कजिन ने कहा- उन्हें अपनी आंखें बहुत पसंद थीं. वैशाली अक्सर कहती थीं कि मरने के बाद वो अपनी आंखों को डोनेट करना चाहती हैं. वैशाली ने अपनी मां से भी ये बात कई बार कही थी. ऐसे में वैशाली के परिवार ने रविवार को एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार से पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को वैशाली की आंखें दान कर दी हैं, ताकि कोई उनकी खूबसूरत आंखों से इस दुनिया को देख सके.
वैशाली की मौत से टूटा परिवार
30 साल की उम्र में विशाली ने अपनी जिंदगी को तो खत्म कर दिया. लेकिन जाते-जाते भी वो किसी की जिंदगी में रोशनी भर गईं. इससे पता चलता है कि वो कितनी नेक दिल इंसान थीं. वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी. उनके घर में तैयारियां चल रही थीं. वैशाली के घर में खुशियां दस्तक देने वाली थीं, लेकिन शादी की शहनाई बजने से पहले ही वैशाली के घर में उनकी मौत का मातम छा गया. वैशाली की मौत से एक्ट्रेस का परिवार टूट गया है. उनकी फैमिली ने न्याय की मांग की है.
एक जवान बेटी को खोने से वैशाली का परिवार बेहाल हो गया है, वो चाहते हैं कि राहुल नाम के शख्स को सजा मिले, जिसने वैशाली को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है. राहुल वैशाली को फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करता था. उनको धमकियां देता था. राहुल से तंग आकर ही वैशाली ने मौत को गले लगाया. हम प्रार्थना करते हैं कि वैशाली को इंसाफ मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले.
हेमेंद्र शर्मा