'मेरे कपड़ों से मुकाबला नहीं कर सकते', सनी लियोनी से क्यों बोलीं Urfi Javed?

स्प्लिट्सविला 14 में सनी लियोनी ने उर्फी जावेद के कपड़े देख उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'उर्फी आपका आउट्फिट कमाल का है और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है.' सनी की इस बात के जवाब में उर्फी ने कहा, 'मुझे अपने दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. आप मेरे आउट्फिट से मुकाबला नहीं कर सकते.'

Advertisement
उर्फी जावेद, सनी लियोनी उर्फी जावेद, सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 14 (Splitsvilla X4) में नजर आ रहे हैं. इस शो के होस्ट बोल्डनेस क्वीन सनी लियोनी (Sunny Leone) और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) हैं. दोनों ही शो में कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करते नजर आते हैं. शो के नए एपिसोड में उर्फी जावेद को शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहने देखा गया था. इस ड्रेस पर दो हंस बने थे. सनी लियोनी को ये आउट्फिट काफी पसंद आया.

Advertisement

उर्फी ने सनी से कही ये बात

सनी लियोनी ने उर्फी जावेद के कपड़े देख उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'उर्फी आपका आउट्फिट कमाल का है और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है. मुझे आपकी आउट्फिट चॉइस काफी पसंद है और ये बेमिसाल लग रहा है.' सनी की इस बात के जवाब में उर्फी ने कहा, 'मुझे अपने दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. आप मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे आउट्फिट से नहीं, क्योंकि ये हमेशा दूसरों की सोच से आगे के होते हैं.'

कशिश-उर्फी का रिश्ता खत्म?

उर्फी की ड्रेस पर बने हंस देखकर होस्ट अर्जुन बिजलानी ने गाना गाना शुरू कर दिया. उन्होंने मजाक-मजाक में 'चलो इश्क लड़ाए' गाना गाया. एपिसोड की बात करें तो इसमें उर्फी जावेद की लड़ाई होने वाली है. ये लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि उनके कनेक्शन कशिश ठाकुर से होगी. लड़ाई के बाद दोनों अलग होने वाले हैं. दोनों को रोते हुए भी देखा जाएगा.

Advertisement

कुछ समय पहले ही कशिश ठाकुर के सामने उर्फी ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. स्प्लिट्सविला 14 में दोनों को रोमांटिक पल शेयर करते हुए देखा गया. उर्फी ने कशिश को रिझाने की कोशिश भी की थी. उन्होंने कशिश से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए कहा, 'मैंने तो हां कर दी है अब तुम्हारी बारी है. मैं आकर तुम्हारी मां को भी मना लूंगी. मुझे पता है कि मैं बहुत खुले विचार वाली और विवादित इंसान हूं, लेकिन किसी को भी असली उर्फी के बारे में नहीं पता.'

विवादों में घिरी हैं उर्फी जावेद

इसके अलावा पर्सनल लाइफ में उर्फी जावेद काफी विवादों को झेल रही हैं. उनके फैशन सेंस और कपड़ों की वजह से उन्हें अक्सर निशाने पर लिया जाता है. कुछ दिनों पहले लेखक चेतन भगत ने उर्फी को लेकर बात की थी जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई. इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग हुई. इस लड़ाई में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी कूद गई थीं, जिन्हें उर्फी ने बाद में काफी लताड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement