ड्रेस को काट-पीटकर कैसे डिजाइन करती हैं Urfi Javed अपने अतरंगी कपड़े? एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट

हाल ही में उर्फी जावेद ग्रीन ब्रा टॉप में नजर आईं, जो पूरी तरह से बैकलेस थी. इस दौरान पैपराजी के कैमरे में कैद होने के बीच उर्फी जावेद ने उनसे कहा कि मुझे भूख लग रही है, मुझे जरा समय दें. इसी बीच उन्होंने वडा पाव खाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • उर्फी का नया फैशन
  • एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट
  • कैसे बनाती हैं अतरंगी कपड़े?

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इनका अतरंगी अंदाज और स्टाइलिंग दर्शकों के बीच चर्चा में रहते हैं. कई बार तो उर्फी जावेद अपने फैशन च्वॉइसेस के चलते ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन इन लोगों पर उर्फी जावेद ध्यान देना बिल्कुल पसंद नहीं करते. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में 'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपना फैशन सीक्रेट रिवील किया है. उन्होंने अपने इस फैशन मंत्रा के बारे में कहा कि वह कपड़े काटकर अपने आउटफिट्स बनाती हैं. 

Advertisement

उर्फी जावेद ने बताया सीक्रेट
इनस्टेंट बॉलीवुड संग एक वीडियो में बात करते हुए उर्फी जावेद ने कहा, "मैं आपको बताती हूं. जो कपड़े मैं पहनती हूं न, तो अगर एक ड्रेस है तो मैं उसे काटकर क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना देती हूं." उर्फी जावेद ने यह भी बताया कि वह अपने कपड़े रिपीट भी करती हैं. उन्हें दूसरे रंग में डाय करवाकर पहनती हैं. उर्फी जावेद कहती हैं कि मैं ड्रेस को काट-पीटकर कुछ नया बना देती हूं. और डाय भी करा देती हूं. जिससे आप मीडिया वालों को पता ही न चले कि मैंने यह आउटफिट रिपीट किया है. 

टॉपलेस होकर Urfi Javed ने शेयर की बेडरूम फोटो, बोल्ड लुक में ढा रहीं कहर

हाल ही में उर्फी जावेद ग्रीन ब्रा टॉप में नजर आईं, जो पूरी तरह से बैकलेस थी. इस दौरान पैपराजी के कैमरे में कैद होने के बीच उर्फी जावेद ने उनसे कहा कि मुझे भूख लग रही है, मुझे जरा समय दें. इसी बीच उन्होंने वडा पाव खाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोगों ने उर्फी जावेद को इसपर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "वही बोलूं, मेरे पोछे का कपड़ा कहां गायब हो गया. इसने लगा लिया, बताओ भाई." एक और यूजर ने लिखा कि मुझे दीदी का फैशन समझ ही नहीं आता है. 

Advertisement

उर्फी जावेद का आउटफिट देख हैरान राखी सावंत, कहा- 'आग लगा दी हर जगह'

कुछ समय पहले उर्फी जावेद अपने सॉन्ग 'बेफिक्रा' को प्रमोट करती नजर आई थीं. इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि क्या वह कभी फिल्मों में न्यूड होंगी? इसपर उर्फी जावेद ने कहा था कि मैं क्यों न्यूड होऊंगी. आपके मुझे नेकेड देखने के लिए मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगी. हां, अगर बहुत, बहुत जरूरी होगा, लोग मेरी एक्टिंग अगर देखना चाहेंगे तो मैं अपने कपड़ों से भी ज्यादा टैलेंटेड हूं. मैं एक अच्छी एक्टर हूं. अगर मुझे इस तरह का कोई चांस मिलता है तो मैं उसके बारे में बहुत ज्यादा सोचूंगी. शायद शुरुआत में मैं इसके लिए ना कह दूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement