अपने अतरंगे कपड़ों की वजह से सुर्खियों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपनी तस्वीरें और रील शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर देती हैं. और उनकी हर रील सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. हाल ही में ऊर्फी जावेद ने हलचुल पंजाबी गाने में आकर फैंस को खुश कर दिया था. और अब लग रहा है कि उर्फी जल्द ही एक और खुशखबरी लेकर आने वाली है.
सिंगर शीनम के गाने में आएंगी नजर
उर्फी की इंस्टा स्टोरी के अनुसार उर्फी जल्द ही सिंगर शीनम सिंह के गाने क्रेजी में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं. इसकी जानकारी उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए दी है. पोस्टर में हाथ में वाइन का ग्लास पकड़े पार्टी ड्रेस पहने उर्फी शीनम के साथ पोज दे रही हैं.
अनारकली बनीं Rubina Dilaik, फैंस बोले माशाअल्लाह
12 फरवरी को होगा रिलीज
क्रेजी नामक यह गाना 12 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. जिसकी लिरिक्स गुरनीर दोसांझ द्वारा लिखी गई हैं. गाने को म्यूजिक डी सी ने दिया है. और युग गाने के डायरेक्टर हैं. पोस्टर देखने के बाद फैंस को गाने की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
मरमेड शिमरी गाउन में Nikki Tamboli की अदाओं का जलवा, फैंस बोले- दिल चुरा लिया
हलचुल में आईं थीं नजर
हाल ही में ऊर्फी पंजाबी गाने हलचुल को लेकर भी सुर्खियों में आईं थीं. जिसमे उर्फी पंजाबी कुड़ी के अवतार में नजर आईं थीं. अब देखना होगा कि पंजाबी कुड़ी के बाद दर्शकों को उर्फी का कूल और क्रेजी अंदाज पसंद आता है या नहीं.
aajtak.in