कभी बॉडी पर चिपकाए फूल तो कभी पहनी फोटो से बनी ड्रेस, जब उर्फी जावेद ने अपने अजीबोगरीब लुक से मचाई हलचल

कभी फूलों से बनी ड्रेस तो कभी सेफ्टी पिन से बना आउटफिट पहनकर उर्फी जावेद फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट कर रही हैं. उर्फी का स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस सबसे अनोखा और अतरंगी है. आप भी देखिए उर्फी के अजीबोगरीब आउटफिट्स...

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • अतरंगी है उर्फी जावेद का फैशन
  • अलग-अलग चीजों से ड्रेस बना लेती हैं उर्फी

भई...अगर फैशन के मामले में टिप्स चाहिए तो उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार देख लीजिए. उर्फी की तस्वीरें देखकर आपको स्टाइलिश लुक्स के साथ अलग-अलग चीजों से अनोखे और अतरंगी आउटफिट बनाने भी आ जाएंगे. है ना ये कमाल का फैशन? जी हां, फूलों से लेकर जंजीरों और तालों तक से उर्फी जावेद अपनी अलग-अलग स्टाइलिश ड्रेसेस बना चुकी हैं. यकीन नहीं आता तो यहां खुद देख लीजिए....

Advertisement

जब बॉडी पर उर्फी ने चिपकाए फूल
उर्फी जावेद ने कुछ दिन पहले ही फ्रेश फूलों से अपना एक खास लुक क्रिएट किया था. उर्फी ने सिर्फ न्यूड कलर का बिकिनी बॉटम पहनकर अपनी बॉडी पर रंग-बिरंगे फूल चिपकाए. अब फूलों से लुक क्रिएट करने के बारे में तो सिर्फ उर्फी ही सोच सकती हैं. उन्होंने अपने इस लुक में खूब कहर ढाया था.  

 

फोटो से बनाई ड्रेस 
फूल से बनी ड्रेस तो आपने देख ली. अब एक नजर उर्फी जावेद के इस आउटफिट पर भी डाल लीजिए. उर्फी ने अपनी तस्वीरों को सेफ्टी पिन्स से जोड़कर एक शॉर्ट ट्यूब ड्रेस बनाई है. अपने इस अतरंगी लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड ब्राउनिश मेकअप और ओपन हेयर से कंप्लीट किया. फोटो से बनी ड्रेस पहनकर भी उर्फी ने खूब जलवे बिखेरे थे. 

Advertisement

कैसा दिखता है Bharti Singh का बेटा 'गोला'? Aditya Narayan बोले- अभी तक उसकी आईब्रो.... 

प्लासिट की पैंट में मर्मेड बनीं उर्फी    
उर्फी जावेद हाल ही में सिजलिंग ब्रालेट संग प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट पैंट पहने हुए नजर आई थीं. ट्रांसपेरेंट पैंट में उर्फी जावेद अपनी बिकिनी बॉटम को भी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. प्लास्टिक के कपड़े पहनकर उर्फी ने फैशन वर्ल्ड में एक नया ट्रेंड सेट किया है. उर्फी के इस अतरंगी प्लास्टिक के आउटफिट पर लोगों ने उनको बुरी तरह ट्रोल भी किया था.  

 


Lock Upp: अंजलि की मां ने दिया BF का मैसेज, बोलीं- Munawar से दूर रहो, 'I love you' वाले वीडियो... 

सेफ्टी पिन्स से भी ड्रेस बना लेती हैं उर्फी
फैशन के मामले में उर्फी जावेद का टैलेंट और सोच सिर्फ फूल, प्लास्टिक और फोटोज पर ही खत्म नहीं होता, बल्कि फैशन के मामले में उर्फी का दिमाग इतना ज्यादा चलता है कि जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर पाते होंगे. उर्फी के इस वीडियो को देखकर आपको हमारी बात पर यकीन हो जाएगा. उर्फी ने अपनी ये ड्रेस सेफ्टी पिन्स को जोड़कर तैयार की है. सेफ्टी पिन्स से बनी मिडी ड्रेस को उर्फी ने ब्राउन कलर की बिकिनी संग टीम अप किया था. एक्ट्रेस के इस अनोखे आउटफिट का भी खूब मजाक उड़ा था. 

Advertisement

जब शर्ट की स्लीव्ज से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने बिखेरा जलवा
उर्फी जावेद पुराने सॉक्स, स्कार्फ, टॉप से भी नई ड्रेस बना लेती हैं. फोटो में दिख रही इस रिवीलिंग ग्रीन क्रॉप टॉप को उर्फी ने अपनी शर्ट की स्लीव्ज  से बनाया है और टॉप का बेल्ट वाला एरिया शर्ट के कॉलर से तैयार किया है. क्यों सुनकर चकरा गया ना सिर? लेकिन यही सच है. इस बात की जानकारी खुद उर्फी ने फोटो के कैप्शन में दी है. उर्फी के टैलेंट की लोगों ने खूब सराना भी की थी.  

उर्फी को अपने हर अतरंगी आउटफिट पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन उर्फी इतनी बिंदास हैं कि वो हर ट्रोलिंग के बाद एक से बढ़कर एक अतरंगी कपड़ों में अपने वीडियो और फोटोज पोस्ट  करके हेटर्स को करारा जवाब देती हैं. अब तो उर्फी ने उन्हें ट्रोल करने वाले सेलेब्स को भी मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है.

...तो उर्फी के अतरंगी फैशन के बारे में आपका क्या ख्याल है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement