KBC से जुड़ी वो बातें जो Big B का शो देखने वाले फैंस को भी पता नहीं होंगी

Kaun Banega Crorepati: केबीसी देखते हुए कई बार मन में ये सवाल आता है कि क्या कोई शो में बच्चन साहब की जगह ले सकता है? हर बार दिल ने केबीसी से जुड़े इस सवाल का एक ही जवाब दिया. वो ये है कि शायद बिग बी के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं जा सकती है. वो जिस अंदाज में शो होस्ट करते हैं. देखने वाले एक मिनट के लिये चैनल बदलने की गलती नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
केबीसी के सीक्रेट केबीसी के सीक्रेट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • केबीसी के सीक्रेट
  • कैसा होता है सेट का माहौल?

Kaun Banega Crorepati: केबीसी देखते हुए कई बार मन में ये सवाल आता है कि क्या कोई शो में बच्चन साहब की जगह ले सकता है? हर बार दिल ने केबीसी से जुड़े इस सवाल का एक ही जवाब दिया. वो ये है कि शायद बिग बी के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं जा सकती है. वो जिस अंदाज में शो होस्ट करते हैं. देखने वाले एक मिनट के लिये चैनल बदलने की गलती नहीं कर सकते हैं. इसलिये शो का हर सीजन इतना पॉपुलर है.

Advertisement

ऐसे ही केबीसी फैंस के लिये आज हम शो से कुछ सीक्रेट्स से पर्दा उठाने जाने रहे हैं. चलिये जानते हैं पर्दे के पीछे की वो कहानी, जो लोगों तक पहुंच ही नहीं पाती. 

Jay Bhanusali को भारी पड़ी ये 6 गलतियां, मशहूर होकर भी बिग बॉस से हुए बाहर

1. हॉट सीट पर बैठने से पहले बच्चन साहब शो में आये बैक स्टेज कंटेस्टेंट्स की पूरी जानकारी जुटाते हैं. Big B ऐसा इसलिये करते हैं, ताकि शो के दौरान वो उनसे खुल कर बात कर पायें.

2. कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर मौजूद स्टkफ के साथ-साथ वहां मौजूद दर्शकों को फ्री फूड दिया जाता है. ताकि शो के दौरान वो आराम से खाते-पीते काम करें और शो एंजॉय करें. 

3. अगर आपको लगता है कि बिग बी को पहले से सारे सवालों के जवाब बता दिये जाते हैं, तो जी गलत सोचते हैं. जब तक सीट पर बैठा कंटेस्टेंट अपना जवाब लॉक नहीं कर देता, बिग बी को उसका जवाब नहीं पता होता.

Advertisement

4. शो पर जितने भी कंटेस्टेंट्स आते हैं. वो तब तक वहां से नहीं जा सकते, जब तक शो की शूटिंग पूरी खत्म नहीं होती है. केबीसी का बड़ा नियम है, जिसे सबको मानना होता है. 

जब स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में दिखे हीरो, कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

5. केबीसी के हर एपिसोड में बच्चन साहब स्टाइलिश कपड़े पहने हुए दिखते हैं. अब वो बच्चन साहब के कपड़े हैं. इसलिये महंगे भी होंगे. पता है बिग बी के वार्डरोब की प्रति एपिसोड कीमत करीब 10 लाख रुपये है.

6. शो में हम देखते हैं कि लोग लाखों रुपये जीत कर घर चले जाते हैं. पर असल में ऐसा नहीं होता है. मान लीजिये अगर किसी ने एक करोड़ रुपये जीते हैं, तो उस रकम का 30 प्रतिशत हिस्सा इनकम टैक्स में चला जाता है. यानि जीती हुई धनराशि सिर्फ 70 लाख बची.

7. शो पर आने वाला हर प्रतियोगी चाहता है कि वो एक बार बच्चन साहब से मिल ले और उनका ऑटोग्राफ ले. वहीं बिग बी भी कभी फैंस का दिल नहीं दुखाते. वो उन्हें ऑटोग्राफ देते हैं, लेकिन क्रू मेंबर कंटेस्टेंट की ऑटोग्राफ बुक छीन लेता है.

शो से जुड़ी अनसुनी बातें, तो जान ली. अब आज का एपिसोड देखने के लिये भी तैयार रहियेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement