एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल, KBC 13-द कपिल शर्मा शो में लौटेगी स्टूडियो ऑडियंस!

रिपोर्ट में कहा गया, "जहां तक केबीसी 13 की बात है, शो में आए लोग सिर्फ कंटेस्टेंट्स को ही चीयर-अप नहीं करते हैं, बल्कि वो पॉजिटिव एनर्जी भी लेकर आते हैं. वे लोग लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' के जरिए गेम का हिस्सा भी बनते हैं. हालांकि, पिछले साल कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से लोगों को सेट पर बुलाना मुमकिन नहीं था."

Advertisement
अमिताभ बच्चन और द कपिल शर्मा शो अमिताभ बच्चन और द कपिल शर्मा शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • KBC 13 जल्द ही दस्तक होने वाला है
  • कपिल शर्मा शो भी लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है
  • शो में लाइव ऑडियंस दिखाई देगी

कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो टीवी इंड्स्ट्री के दो सबसे बड़े और पॉपुलर शोज हैं. ये दोनों ही शोज जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. द कपिल शर्मा शो के मेकर्स लगातार शो के प्रोमो वीडियो शेयर करके फैंस को खुद से जोड़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 13 अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहा है. इसी बीच इन दोनों शोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 

Advertisement

KBC 13-द कपिल शर्मा शो में स्टूडियो ऑडियंस की होगी वापसी!

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैनल ने दोनों शोज में स्टूडियो ऑडियंस को वापस लाने का फैसला किया है.  Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "शो के मेकर्स को लगता है कि सेट पर लाइव ऑडियंस के होने से अलग तरह की एनर्जी होती है. रिपोर्ट में कहा गया है, "कपिल शर्मा शो का फॉर्मेट इंटरेक्टिव है और शो में फन एड करने के लिए ऑडियंस बेहद जरूरी है." 

 

SidNaaz को देख बिग बॉस से नाराज हुईं राखी सावंत, बोलीं-मैं आ रही हूं, कोई नहीं रोक सकता

रिपोर्ट में आगे कहा गया, "जहां तक केबीसी 13 की बात है, शो में आए लोग सिर्फ कंटेस्टेंट्स को ही चीयर-अप नहीं करते हैं, बल्कि वो पॉजिटिव एनर्जी भी लेकर आते हैं. वे लोग लाइफलाइन 'ऑडियंस पोल' के जरिए गेम का हिस्सा भी बनते हैं. हालांकि, पिछले साल कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से लोगों को सेट पर बुलाना मुमकिन नहीं था. लेकिन इस बार पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग शो पर आ सकेंगे."

Advertisement

 

डांस दीवाने: शहनाज को कंटेस्टेंट संग रोमांटिक डांस करते देख पोजेसिव हुए सिद्धार्थ, दिया ऐसा रिएक्शन 

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल
रिपोर्ट के अनुसार, सेट पर ऑडियंस के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा और उन्हीं लोगों को शो में आने की इजाजत होगी, जिनके वैक्सीन लग चुकी है. 

कोरोना का टीवी शोज पर भी पड़ा बुरा असर
कोरोना की दस्तक के साथ ही दुनियाभर में हर चीज पूरी तरह से बदल गई थी. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी कोरोना का काला साया छा गया था. फिल्मों से लेकर टीवी शोज तक की शूटिंग्स बंद हो गई थी. टीवी के बड़े शोज बिना ऑडियंस के शूट करने पर मजबूर थे. लेकिन अब लग रहा है कि धीरे-धीरे सभी चीजें नॉर्मल हो रही हैं. लंबे समय बाद इन शोज में ऑडियंस को देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement