'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाबूजी नहीं करना चाहते नए शोज, बोले- डर लगता है

12 साल से इस शो ने अपनी जगह टीआरपी लिस्ट में बनाई हुई है. हालांकि, इनमें से कई किरदार ऐसे हैं कि वह कोई दूसरा शो करने का सोचते ही नहीं है. उनका मानना है कि वह जो इस समय कर रहे हैं, उसी में खुश हैं. इन्हीं में से एक चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी हैं.

Advertisement
अमित भट्ट अमित भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें मौजूद हर किरदार ने अपनी फैन फॉलोइंग बनाई हुई है. आधे घंटे के लिए टीवी पर आने वाला यह शो सभी को गुदगुदाता है. पिछले कई सालों से इसमें जेठालाल (दिलीप जोशी) और चंपकलाल गढ़ा (अमित भट्टा) समेत कई किरदार फैन्स के बीच काफी मशहूर हुए हैं. 12 साल से इस शो ने अपनी जगह टीआरपी लिस्ट में बनाई हुई है. हालांकि, इनमें से कई किरदार ऐसे हैं कि वह कोई दूसरा शो करने का सोचते ही नहीं है. उनका मानना है कि वह जो इस समय कर रहे हैं, उसी में खुश हैं. कुछ भी और करने का वह सपना देखते भी नहीं हैं. इन्हीं में से एक चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी हैं.

Advertisement

अमित भट्ट नहीं करना चाहते नए शोज
एक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने अपने किरदार को लेकर कहा कि मुझे डर लगता है कोई और किरदार निभाते हुए. लोगों के दिमाग में जो मेरे किरदार की छवी बनी है उसे मैं खराब नहीं करना चाहता. हो सकता है मेरे दूसरे किरदार लोग पसंद न करें. 

अमित भट्ट आगे कहते हैं कि सच बताऊं तो 12 साल बहुत लंबा टाइम है. इससे क्या हुआ है कि बोरियत नहीं आई है, लेकिन डर लगता है कि लोगों के दिमाग में एक किरदार की एक इमेज हो जाती है. आप जो कह रहे हैं कि यह करना है वह करना है तो उस सब पर अब ताला लगा है, क्योंकि ऐसा है कि आगे चलकर ऐसा क्या करेंगे कि शायद यह जो इमेज है बनी हुई उससे कहीं लोगों के दिल में ठेस न पहुंचे. 

Advertisement

मालमू हो कि दिशा वकानी के जाने के बाद जेठालाल और चंपकलाल गढ़ा उर्फ अमित भट्ट शो में जान डाल रहे हैं. दर्शकों का मनोरंजन का डोज कम नहीं हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement