तारक मेहता... छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा को क्यों नहीं मिली पेमेंट? मेकर्स ने बताई सच्चाई

शैलेश लोढ़ा की पेमेंट को लेकर आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. पर इस खबर का दूसरा पहलू भी है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने इन खबरों को झूठा करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पेमेंट रोकने की वजह भी बताई है.

Advertisement
शैलेश लोढ़ा, असित मोदी शैलेश लोढ़ा, असित मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

टेलीविजन का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहता है. एक बार फिर शो शैलेश लोढ़ा की वजह चर्चा में है. शैलेश लोढ़ा 6 महीने पहले शो को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में उन्हें लेकर खबर आई कि मेकर्स ने अब तक उनकी एक साल की पेमेंट नहीं दी है. वहीं अब इन खबरों को लेकर शो के मेकर्स का जवाब आया है. 

Advertisement

क्यों नहीं दी शैलेश लोढ़ा की बची हुई पेमेंट?
शैलेश लोढ़ा की पेमेंट को लेकर आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. पर इस खबर का दूसरा पहलू भी है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी का कहना है, 'शैलेश लोढ़ा ने अब तक सभी डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं किए हैं. बार-बार कहने के बावजूद उन्होंन पेपर्स पर साइन करने से इनकार कर दिया. कंपनी से निकलते वक्त आपको कुछ रूल फॉलो करने होते हैं. हर कलाकार, कर्मचारी और तकनीशियन को फॉर्मैलिटीज पूरी करनी होती हैं. जब तक ये फॉर्मैलिटीज पूरी नहीं होती हैं, तब कंपनी आपको बकाया राशि नहीं दे सकती है.' 

प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र का कहना है, 'आज तक कंपनी ने किसी का पैसा नहीं रोका है. अधूरी जानकारी के बिना कंपनी को गलत तरीके से बदनाम करना गलत है. शैलेश लोढ़ा और अन्य कलाकार प्रोडक्शन हाउस में एक परिवार की तरह रहे हैं. हमने सम्मान की वजह से उनके बाहर निकलने पर कुछ नहीं कहा. वहीं जब कोई कलाकार शो छोड़ने के बाद इस तरह का व्यवहार करता है, तो बड़ा दुख होता है. बकाया पेमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. वो मिल जाएगा, लेकिन उससे पहले उन्हें जरूरी कागजातों पर साइन करना होगा.'

Advertisement

ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी ने आज तक किसी की भी सैलरी देने में देरी नहीं की है. अगर ऐसा होता तो कोई प्रोडक्शन हाउस के साथ काम क्यों करना चाहेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर शो है, जिसे बेहतरीन बनाने के लिए टीम 24 घंटे काम करती है. 

नेहा मेहता का अमाउंट भी नहीं हुआ क्लीयर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पहली बार नहीं है जब मेकर्स ने किसी का पेमेंट करने में देरी की है. शो का हिस्सा रहीं नेहा मेहता का भी चेक अब तक जारी नहीं किया गया है. नेहा मेहता का 30-40 लाख रुपये बकाया है, जिसे मेकर्स ने अब तक क्लीयर नहीं किया है. 

अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ स्टार्स और शो के मेकर्स ही बता सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement