Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने पूरे किये 3500 एपिसोड, सालों से कायम है शो का जलवा

तारक मेहता... टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है. सबसे बड़ी बात ये है कि आप लगातार एक ही शो देखते-देखते बोर हो जाते हैं. पर तारक मेहता के साथ ऐसा नहीं है.

Advertisement
दिलीप जोशी दिलीप जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • 2005 में प्रसारित हुआ था शो
  • नहीं कम हुई शो की पॉपुलैरिटी

मुबारक हो! आपके फेवरेट टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने अपने साढ़े 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिये हैं. तारक मेहता... का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 में प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक ये सीरियल दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. ये शो सालों से दर्शकों को ना सिर्फ एंटरटेन करता आ रहा है, बल्कि इसने कई कलाकारों को पहचान भी दी है. 

Advertisement

TMKOC ने पूरे किये 3500 एपिसोड
तारक मेहता... टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है. सबसे बड़ी बात ये है कि आप लगातार एक ही शो देखते-देखते बोर हो जाते हैं. पर तारक मेहता के साथ ऐसा नहीं है. ये सीरियल जितना पुराना होता जा रहा है, उतना ही दिलचस्प बनता जा रहा है. आये दिन TMKOC में कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे दर्शक खुद को इससे जुड़ा महसूस करते हैं. 

कैसे चमकता है Kareena Kapoor-Alia Bhatt का चेहरा? लगाती हैं ये मास्क

3500 एपिसोड पूरे होने पर शो के निर्देशक मालव राजदा (Malav Rajda) ने सोशल मीडिया पोस्ट कर खुशखबरी फैंस से शेयर की है. खुशी के मौके पर राजदा ने दो फोटोज शेयर की हुई हैं. दोनों ही फोटोज में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बैकग्राउंड में बैलून से डेकोरेशन भी की गई है. निर्देशक ने तस्वीरों के साथ शो की सक्सेस के लिये दर्शकों और टीम का शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

हंसा कर रुला गया 'डोली सजा के रखना' का ट्रेलर, छा गई खेसारी लाल-आम्रपाली की जोड़ी

नहीं घटी शो की पॉपुलैरिटी
तारक मेहता एक ऐसा शो है जिसमें कई कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है. इस शो ने कई स्टार्स को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया. कई मौके ऐसे भी आये जब शो को लेकर कंट्रोवर्सी हुई. इन सबके बीच अगर कुछ नहीं बदला, तो वो था दर्शकों का प्यार. दर्शक इस शो को लगातार प्यार देते आये. यही वजह है कि तारक मेहता ने सफलतापूर्वक अपने इतने एपिसोड पूरे कर लिये. उम्मीद है कि शो आगे भी ऐसे ही दर्शकों का दिल जीतता रहेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement