टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को द कपिल शर्मा शो से अलग पहचान मिली है. द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मुंबई में कोरोना कहर बढ़ने के बाद सभी सेलेब्स वेकेशन मनाने शहर से बाहर गए हुए है. अब सुमोना की भी कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं, जोकि उनके वेकेशन की है. एक्ट्रेस फिलहाल हॉलिडे के लिए अंडमान निकोबार गई हुई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से एक में वे एक शख्स के साथ दिखाई दे रही हैं.
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीर
ये तस्वीर सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इस फोटो को देख सभी दर्शक जानने की इच्छुक में हैं कि आखिर उनके साथ ये शख्स है कौन? पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस के पीछे बीच का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है, वहीं दोनों कैमरे की ओर पोज देते दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक ये शख्स उनके खास दोस्त मोहित मिधा बताए जा रहे हैं, जहां इस वेकेशन के दौरान सुमोना की मुलाकात मोहित से हुई. एक्ट्रेस अक्सर वेकेशन पर देखी जाती हैं. वे अपनी गॉर्जियस तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. उनका अट्रैक्टिव लुक सभी को बेहद पसंद आता है. इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वे बिकिनी में दिखाई दे रही थीं.
आपको बता दें सुमोना चक्रवर्ती को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक (2014) में भी देखा गया था. सुमोना की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इसके अलावा वे सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी रोल प्ले कर चुकी हैं, इसमें एक्ट्रेस ने राम कपूर की बहन का किरदार निभाया था. आपको बात दें फिलहाल वे द कपिल शर्मा शो में नजर आती हैं.
aajtak.in