इंडियन आइडल के सेट पर हिमेश रेशमिया को मिला पत्नी का मैसेज, सुनकर हुए भावुक

'इंडियन आइडल 12', 'हिमेश रेशमिया स्पेशल' एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जहां कंटेस्टेंट्स उनके गानों पर परफॉर्म करेंगे तो वहीं, सिंगर के लिए एक बहुत ही खास सरप्राइज भी तैयार है.

Advertisement
हिमेश रेशमिया हिमेश रेशमिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

'इंडियन आइडल 12', 'हिमेश रेशमिया स्पेशल' एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जहां कंटेस्टेंट्स उनके गानों पर परफॉर्म करेंगे तो वहीं, सिंगर के लिए एक बहुत ही खास सरप्राइज भी तैयार है. जज हिमेश के लिए शाम को और भी खास बनाने के लिए उनकी वाइफ सोनिया कपूर ने उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा है. और लग भी रहा है कि इस मैसेज से उनका दिन बन भी गया.

Advertisement

पत्नी सोनिया ने कही यह बात
आज रात आने वाले एपिसोड के प्रोमो में उस दिल जीत लेने वाले पल की एक झलक भी दिखाई दी, जब हिमेश ने सोनिया के मैसेज को देखा. अपने मैसेज में सोनिया कहती हैं, ''हिमेश, आई लव यू! एक पति के रूप में, मैं उन्हें 10 में से 10 अंक देती हूं. अगर आप उनसे लड़ना भी चाहते हैं, तो भी आप नहीं लड़ सकते, क्योंकि वह कभी लड़ना नहीं चाहता. वह मेरे लिए गाता है, वह मेरे लिए गाने बनाता है और यह मुझे बहुत खास महसूस कराता है. जिन चीजों को हम व्यक्त नहीं कर सकते, हिमेश उन्हें अपने म्यूजिक के जरिए से उसे इतनी आसानी से व्यक्त कर देते हैं और यही मुझे उनके बारे में बहुत पसंद है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरे लाइफ में हैं, आप मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. ''

Advertisement

प्रोमो में सोनिया के मैसेज को सुनकर हिमेश भावुक हो जाते हैं. हालांकि, वह जल्द ही अपने रिश्ते के बारे में कुछ आश्चर्यजनक फैक्ट्स शेयर करके माहौल को हल्का भी कर देते हैं. वहीं, बाद में हिमेश कॉन्टेस्टेंट सवाई भट्ट की परफॉर्मेंस के बाद भी इमोशनल नजर आते हैं. भट्ट ने 'तू बिछड़न' गाने पर परफॉर्म किया है.

हिमेश रेशमिया ने जारी किया नए एल्बम का फर्स्ट लुक, देखें मोशन पोस्टर

आज रात का एपिसोड दर्शकों के लिए भी काफी खास होगा, क्योंकि यह पूरा एपिसोड हिमेश रेशमिया के कुछ बेहतरीन गानों से भरा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement