Anupamaa: बा ने बापू जी को याद दिलाई उनकी 'हैसियत', टूट गया फैंस का दिल

टेलीविजन के नबंर वन शो 'अनुपमा' में कई हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाले है. शाह हाउस से निकलने के बाद भी अनुपमा सुकून की जिंदगी नहीं जी पा रही है. वनराज, काव्या और बा मिल कर रोज अनुपमा की जिंदगी में एक नई टेंशन लेकर आ जाते हैं. इस बार तो बा ने सारी हदें ही पार दीं.

Advertisement
अनुपमा अनुपमा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • बा ने बापू जी को दिखाई हैसियत
  • फैंस का टूटा दिल
  • क्या होगा बापूजी का फैसला?

टेलीविजन के नबंर वन शो 'अनुपमा' में कई हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाले है. शाह हाउस से निकलने के बाद भी अनुपमा सुकून की जिंदगी नहीं जी पा रही है. वनराज, काव्या और बा मिल कर रोज अनुपमा की जिंदगी में एक नई टेंशन लेकर आ जाते हैं. इस बार तो बा ने सारी हदें ही पार दीं. दिन-रात अनुपमा को ताने देने वाली बा ने अब बापू जी को भी खरी-खोटी सुना डाली. 

Advertisement

अनुपमा की सास ने पार की सारी हदें
अनुज और अनुपमा पूरे परिवार के साथ मिल कर दीवाली का जश्न मना रहे थे. तभी बा हाथ में सिंदूर लिये अनुज और अनुपमा की दीवाली खोटी करने आ जाती हैं. बा के लाख भड़काने के बावजूद अनुज, अनुपमा की मांग में सिंदूर नहीं भरेगा, लेकिन बा की हरकत पर बापू जी जरूर आग बबूला हो जाते हैं. बा की तीखी बातें सुनकर बापू जी उसे अनुपमा के घर से जाने के लिये कहते हैं. पर बा तो बा हैं. अनुपमा को छोड़ वो बापू जी पर भड़क गई और दिखा दी उन्हें उनकी हैसियत.

Shehnaaz Gill ने पोस्ट किया नया वीडियो, फैंस बोले- शेरनी कमबैक

अपनी मिर्ची जैसी जुबान से बा बापू जी को उनकी नाकामयाबी याद दिलाती है. कहती है कि 'न तो वो एक अच्छे पति बन पाये और न ही पिता. बा कहती है कि उन्होंने जिंदगी में किया ही क्या. वो कमाने के लायक नहीं थे. इसलिये उसके बेटे को वक्त से पहले बड़ा होना पड़ा. यही नहीं, बा ने तो ये कह डाला कि अगर वनराज न होता, तो उनकी बेटी आज भी घर में कुंवारी बैठी होती.'

Advertisement

फैंस ने दिया बापूजी का साथ 
शो में बापूजी की पत्नी उनके साथ हो न हो, लेकिन फैंस जरूर बापूजी के सपोर्ट में बात कर रहे हैं. बा को बापूजी से बद्तमीजी करते देख फैंस का दिल टूट गया. सोशल मीडिया पर लोग अनुपमा के बापूजी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

Raja Hindustani 25 years: जब जमा देने वाली ठंड के बीच करिश्मा कपूर ने आमिर संग दिया किसिंग सीन

वैसे एक बताओ बा आप इतना तीखा कैसे बोल लेती हो, जो बेचारे सीधे-साधे बापूजी का इतनी बुरी तरह दिल तोड़ दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement