शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी राहत की खबर, ICU से बाहर आए एक्टर के पिता, नानी भी आईं घर

शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें चाय से भरा कप नजर आ रहा है. शोएब ने पोस्ट के जरिए बताया है कि अपने पापा की देखभाल करने के लिए वो चाय की मदद से खुद को जगाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनके पापा अब ICU से बाहर आ गए हैं.

Advertisement
शोएब इब्राहिम शोएब इब्राहिम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • शोएब इब्राहिम के पापा ICU से बाहर
  • एक्टर की नानी भी आईं घर
  • अपने पापा का ख्याल रख रहे शोएब

'ससुराल सिमर का' फेम टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने पापा की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं. शोएब के पापा को कुछ दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वो ICU में भर्ती थे. शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल के जरिए लगातार अपने पापा की हेल्थ को लेकर फैंस को अपडेट दे रहे हैं. फैंस ये जानकर काफी दुखी थे कि शोएब के पापा के बाद उनकी नानी भी हॉस्पिटल में भर्ती थीं. हालांकि अब शोएब ने एक राहत भरी खबर दी है, जिसे जानकर उनके फैंस भी राहत की सांस लेंगे. 

Advertisement

ICU से बाहर आए शोएब इब्राहिम के पापा

शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें चाय से भरा कप नजर आ रहा है. शोएब ने पोस्ट के जरिए बताया है कि अपने पापा की देखभाल करने के लिए वो चाय की मदद से खुद को जगाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनके पापा अब ICU से बाहर आ गए हैं.

शोएब इब्राहिम ने लिखा, "जब तक वो चैन से सोए हैं, मुझे जगाए रखने के लिए. हां, वह ICU से बाहर हैं." अपने कैप्शन के साथ शोएब ने हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

कैसी है शोएब इब्राहिम के पिता की तबीयत, बोले- 'आने वाले 72 घंटे हैं मुश्किल' 

शोएब इब्राहिम इंस्टा स्टोरी

बता दें कि कुछ दिन पहले शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने फैंस को बताया था कि उनके पापा जल्द ही ICU से बाहर आ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था, क्योंकि शोएब के पापा के ब्रेन में बना क्लोट और ज्यादा इंटेंस हो गया था, जिसकी वजह से उनके पापा का हाथ काम नहीं कर रहा था. एक्टर ने बताया था कि चीजें कंट्रोल में हैं. लेकिन फिर भी अगले कुछ घंटे मुश्किल होने वाले हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में सामने आईं ऋचा चड्ढा, बदनाम करने वालों पर मुकदमा करने पर की तारीफ 

शोएब की नानी भी आईं घर

अच्छी खबर यह है कि शोएब के पापा की सेहत में सुधार होने के साथ-साथ उनकी नानी भी हॉस्पिटल से घर आ गईं, जिसके बाद इब्राहिम फैमिली ने राहत की सांस ली है. 

लंबे समय से बीमार हैं शोएब के पापा
शोएब इब्राहिम के पापा लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. फरवरी के महीने में उनकी सर्जरी भी हुई थी. हालांकि, उसके बाद  उनकी सेहत में काफी सुधार हो गया था. शोएब अपने अम्मी-पापा से काफी करीब हैं. वे अपने अम्मी-पापा की सेहत का खास ख्याल रखते हैं. उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं.  अब अचानक ब्रेन स्ट्रोक आने से उनके पापा की तबीयत थोड़ी बिगड़ गई है. हालांकि, वो अब ICU से बाहर आ गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement