टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहे शोएब इब्राहिम इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. उनके पिता की सेहत खराब हो गई है और हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है. उनके पिता इस समय ICU में हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है और दुआ भी मांगी है. एक्टर फैंस को भी अपने पिता की हेल्थ अपडेट्स दे रहे हैं. पिता संग अस्पताल से एक्टर की एक फोटो भी सामने आई है. इसके अलावा एक्टर ने वीडियो के जरिए पिता की सेहत पर विस्तार से बात की और लोगों का शुक्रिया कहा.
आने वाले 72 घंटे अहम
एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बड़ा सा वीडियो शेयर कर पिता की हेल्थ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि- मेरे पिता की नसों में ज्यादा दिक्कत नहीं आई है और डॉक्टर्स का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि आने वाले 72 घंटे एक्टर के पिता के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि इस दौरान एक बार फिर से स्ट्रोक आने का खतरा होता है. इसलिए इस दौरान डॉक्टर्स मरीजों को कड़ी निकरानी में रखते हैं. एक्टर ने कहा कि उनके पिता को पहले भी मस्तिष्क रक्तस्राव हो चुका है. मगर इस बार मामला इसलिए ज्यादा गंभीर है क्योंकि उनके पिता के दिमाग में थक्का जम गया है जिस वजह से आंशिक रूप से पैरालिसिस हो गया है.
शोएब ने फैंस से की दुआ करने की रिक्वेस्ट
शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पापा की सेहत के लिए लोगों से दुआ करने को कहा. उन्होंने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा कि- "आप सबकी दुआओं और हिम्मत की एक बार फिर जरूरत है. पापा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और फिलहाल वो ICU में हैं. प्लीज, आप सब दुआ कीजिए कि अल्लाह उन्हें ठीक कर दे."
पोर्नोग्राफी केस: राज को देख चीख पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- परिवार की बदनामी कर दी
दीपिका ने भी मांगी फादर इन लॉ के लिए दुआ
बता दें कि सिर्फ शोएब ही नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ भी इंस्टाग्राम पर फैंस से विनती कर रही हैं कि वे उनके ससुर जी के लिए दुआ करें कि उन्हें जल्द राहत मिले. बता दें कि शोएब और दीपिका टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में लीड रोल प्ले करते हैं. कपल ने साल 2018 में शादी कर ली थी.
aajtak.in