बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. शाहनाज से देशभर के फैंस प्यार करते हैं. जितना प्यार उन्हें फैंस से मिलता है, उतना ही शहनाज भी फैंस को देती हैं. इसी बात की एक झलक अब सबके सामने आ गई है. शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड पर भड़कती नजर आ रही हैं. इसका कारण उनके फैंस ही हैं.
शहनाज ने बॉडीगार्ड को झाड़ा
शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरेनट पर छाया हुआ है. इसमें वो अपने बॉडीगार्ड को जबरदस्त डांट लगा रही हैं. असल में एक इवेंट के बाद शहनाज गिल भीड़ के बीच घिर गई थीं. इसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने फैंस को धक्का देना शुरू कर दिया. ये घटना दुबई की है, जहां उनके फैंस शहनाज के साथ अपनी फोटो लेना चाह रहे थे. इवेंट खत्म होने के बाद शहनाज लिफ्ट की तरफ जा रही थीं. उनके सुपर एक्साइटेड फैंस उनकी तरफ उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़े.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शहनाज गिल का बॉडीगार्ड लोगों को धक्का दे रहा है. बॉडीगार्ड के इस बर्ताव पर शहनाज एकदम भड़क जाती हैं और उनपर चीखने लगती हैं. गुस्से में शहनाज बॉडीगार्ड से पूछती हैं- प्रॉब्लम क्या है? वो अपने फैंस के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाती हैं और कहती हैं पैनिक क्रिएट करने की जरूरत नहीं है. शहनाज का ये अंदाज देखकर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.
16 घंटे ट्रेवल कर मिलने आई फैन
शहनाज की एक फैन तो सिर्फ उनसे मिलने अमेरिका से दुबई तक पहुंच गईं. ये फैन शहनाज को देखते ही रो पड़ीं. शहनाज से मिलने के लिए फैंस 16 घंटे की फ्लाइट लेकर वहां तक पहुंची थीं. शहनाज ने उन्हें जोर से गले भी लगाया. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल इन दिनों काफी बिजी चल रही हैं. जल्द ही वो सलमान खान की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं.
aajtak.in