टीवी के सबसे पॉपुलर और फेवरेट शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने शिरकत की. शो में एक दूसरे के मजेदार सीक्रेट्स रिवील करने से लेकर एक दूसरे की खिंचाई करने तक, दोनों दिगग्ज हस्तियों ने अपने खास अंदाज से खूब समा बांधा और शो में फन, एंटरटेनमेंट का टेंपरेचर हाई किया.
धर्मेंद्र के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात
शो में कपिल शर्मा से बात करते हुए धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा का ब्रोमेंस देख फैंस को खूब मजा आया. कपिल शर्मा संग अपनी फन कन्वर्सेशन में शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद को 'रोमांस का बादशाह' भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र को खूबसूरत महिलाओं के साथ रोमांस करने की आदत है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र को छेड़ते हुए कहा वो हमेशा से वन वुमन मैन रहे हैं. शत्रुघन सिन्हा की ये बात सुनकर धर्मेंद्र को खूब हंसी आई और वो हंसते हुए उन्हें बोले- बहुत नॉटी हैं.
रेड एंड ब्लैक बिकिनी में पूल किनारे प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस संग दिए पोज
सना मकबूल संग डिनर डेट पर विशाल, शादी के सवाल पर बोले- निकाह होगा
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को किया याद
कपिल ने इसके बाद एक्टर्स के पुराने दिनों की कुछ यादगार थ्रोबैक तस्वीरें भी दिखाईं. इस दौरान दिलीप कुमार की तस्वीर देखकर धर्मेंद्र उन्हें भी याद किया और अपने लिए उनके प्यार के बारे में बताया.
दिलीप कुमार को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि दिलीप कुमार को बिग स्क्रीन पर देखने के बाद ही उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा था.
aajtak.in