ब्लाइंड बच्चे की प्रजेंटेशन ने शार्क जजेज को किया इंप्रेस, जरूर देखें ये वीडियो

शार्क टैंक इंडिया को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में एक ब्लाइंड बच्चे ने शार्क जजेज को अपने डेमो से इंप्रेस किया. प्रथमेश सिन्हा ने स्मार्ट ब्रेन लर्निंग डिवाइस की खासियत के बारे में जजेज को बताया. अंत में शार्क ने इस खास डिवाइस में इंवेस्ट करने के लिए हामी भी भरी.

Advertisement
प्रथमेश सिन्हा प्रथमेश सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • बिजनेस रियलिटी शो है शार्क टैंक
  • शो के होस्ट हैं रणविजय सिंघा

पॉपुलर शो शार्क टैंक इंडिया की जबरदस्त चर्चा है. शो के फॉर्मेट से लेकर इसके जजेज तक सभी सुर्खियां बटोर रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक ब्लाइंड बच्चे ने अपनी दमदार प्रेजेंटेशन से जजेज का दिल जीत लिया.

प्रथमेश सिन्हा ने किया जजेज को इंप्रेस

इस बच्चे का नाम है प्रथमेश सिन्हा. जो देख नहीं सकता लेकिन उसके इरादे और सपने बड़े हैं. IAS बनने का ख्वाब देख रहे प्रथमेश को जिंदगी में आगे बढ़ने में Annie नाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से खास मदद मिल रही है. इसके सहारे वे मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों को पार कर सकते हैं. इस अनोखे डिवाइस का प्रथमेस ने शार्क जजेज के सामने डेमो दिया.

Advertisement

Urvashi Rautela के गले पर 'लव बाइट' या कुछ और? फेक न्यूज पर भड़कीं एक्ट्रेस
 

प्रथमेस ने बताया जब लॉकडाउन में सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी तब उन्होंने Annie की मदद से काफी कुछ सीखा. ये उनके लिए स्मार्ट ब्रेन लर्निंग डिवाइस ही नहीं , बल्कि उससे कहीं अधिक है. वे उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड मानते हैं.इस डिवाइस के जरिए वे टाइपिंग, रीडिंग, राइटिंग और वॉकेबलरी सीख सकते हैं. प्रथमेस ने Annie पर एक लेसन भी टाइप करके दिखाया.

राखी सावंत के Ex-हसबैंड बनेंगे Kangana Ranaut के 'कैदी'? ड्रामा क्वीन को नहीं मिला Lock Upp का ऑफर
 

प्रथमेस के डेमो से जजेज खुश नजर आए. प्रथमेस के डेमो और इस खास डिवाइस की खासियत को देख शार्क जजेज ने इस प्रोडेक्ट में इंवेस्ट करने पर हामी भरी. शार्क टैंक इंडिया को अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, पीयूष बंसल, विनीता सिंह जज करते हैं. शोको रणविजय सिंघा होस्ट कर रहे हैं. ये बिजनेस रियलिटी शो है. जहां बडिंग एंटरप्रन्योर्स शार्क पैनल के सामने बिजनेस प्रेजेंटेशन देते हैं. ताकि शार्क की तरफ से उनके बिजनेस को इंवेस्टमेंट मिल सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement