पवित्र रिश्ता 2 में सुशांत की जगह लेंगे शाहीर शेख, कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा बड़ा चैलेंज

पव‍ित्र रिश्ता 2.0 के कास्ट‍िंग डायरेक्टर आद‍ित्य सुरन्ना ने इस खबर की पुष्ट‍ि कर दी है. उन्होंने जूम डिजिटल से बातचीत में मानव के रोल के लिए शाहीर शेख की कास्ट‍िंग को कंफर्म कर दिया है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत-शाहीर शेख सुशांत सिंह राजपूत-शाहीर शेख

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • पव‍ित्र रिश्ता 2 में होंगे शाहीर शेेख
  • शो से मिली थी सुशांत को बड़ी पहचान
  • अंकिता लोखंंडेनिभाएंगी अर्चना का किरदार

कुछ समय पहले खबर आई थी कि पव‍ित्र रिश्ता 2.0 में सुशांत सिंह राजपूत के निभाए कैरेक्टर को टीवी एक्टर शाहीर शेख निभाएंगे. अब इस चर्चा में आखिरकार मुहर लग ही गई है. जी हां, पव‍ित्र र‍िश्ता 2.0 में शाहीर शेख मानव का लीड किरदार प्ले करते नजर आएंगे. उनके अलावा शो में अंकिता लोखंडे और ऊषा नाडकरनी अपने पहले के किरदारों में नजर आएंगी. 

Advertisement

पव‍ित्र रिश्ता 2.0 के कास्ट‍िंग डायरेक्टर आद‍ित्य सुरन्ना ने इस खबर की पुष्ट‍ि कर दी है. उन्होंने जूम डिजिटल से बातचीत में मानव के रोल के लिए शाहीर शेख की कास्ट‍िंग को कंफर्म कर दिया है. आद‍ित्य ने कहा- 'पव‍ित्र रिश्ता 2.0 पूरी तरह से डिजिटल है. ये सभी के लिए एक चैलेंज है. जो टास्क है वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्क‍ि कास्ट किए गए एक्टर्स के लिए भी चुनौती है. अगर हम कोई नया शो दिखाते तो सबकुछ फ्रेश होता लेक‍िन सीर‍ियल ने पहले ही बेंचमार्क सेट कर दिया है, तो ये आसान नहीं होगा.'

ये दो पुराने चेहरे भी आएंगे नजर 

'दो लोग हैं अंकिता, अर्चना का ऊषा मैम अपना पार्ट कर रही हैं. हमने पहले भी उन्हें देखा है और दर्शकों ने उन्हें पसंद किया है, पर दूसरे एक्टर्स के लिए यह चैलेंज है. खासकर शाहीर के लिए जो मानव का किरदार निभाएंगे.' 

Advertisement

तारक मेहता के 3200 एपिसोड हुए पूरे, 13 साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा शो

शाहीर को कैसे मिला रोल? 

आद‍ित्य ने आगे बताया- 'लक भी है पॉपुलैरिटी भी है. जी और एकता मैम जिन्होंने इस आइकॉन‍िक शो को बनाया, उनसे बेहतर कौन जान सकता है कि इस कैरेक्टर के लिए कौन बेस्ट है. उन्हें पता है कि कौन सा एक्टर इस रोल को बेहतर प्ले कर सकता है.'

अभिनव संग रुबीना दिलैक ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, हुआ वायरल

खैर, शो के लीड एक्टर्स का खुलासा तो हो गया है, पर शो कब शुरू होने वाला है, इसका लोगों को इंतजार है. पव‍ित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभ‍िनय से अलग पहचान बनाई थी, वही मुकाम शाहीर बना पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement