scorecardresearch
 

अभिनव संग रुबीना दिलैक ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, हुआ वायरल

रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं और वह 'ओ मेरे दिल के चैन' को लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. फैंस को कपल का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
रुबीना-अभिनव
रुबीना-अभिनव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिनव संग रुबीना ने शेयर किया वीडियो
  • खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आएंगे अभिनव शुक्ला

बिग बॉस विजेता रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला की जोड़ी सभी को बेहद कमाल की लगती है. अब रुबीना काफी समय बाद अपने पति से मिलकर काफी खुश हैं. अभिनव हाल ही में केपटाउन लौटे हैं, जिसके बाद वे क्वारनटीन में थे. आपको बता दें अभिनव अपने घर और पत्नी रुबीना के पास वापिस आ चुके हैं. मालूम हो, वह केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे थे.

अभिनव संग रुबीना ने शेयर किया वीडियो 
रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं और वह 'ओ मेरे दिल के चैन' को लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. फैंस को कपल का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंट द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं. 

आपको यह भी बता दें, कमेंट में उनके खास दोस्त राहुल महाजन ने लिखा, "खूबसूरत जोड़ी और मेरे सबसे अच्छे दोस्त" इसके अलावा फैन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेस्ट कपल एवर" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप दोनों की जोड़ी बेहद ही दिलचस्प है" इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.  

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

बिग बॉस के बाद रुबीना और अभिनव दोनों अपने काम की वजह से एक दूसरे से दूर हो गए थे. जबकि वे दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए. रुबीना इससे पहले आगरा में अपने टेलीविजन शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की शूटिंग कर रही थीं. कास्ट और क्रू हाल ही में मुंबई लौटे हैं, जहां कथित तौर पर शूटिंग फिर से शुरू होगी.

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आएंगे अभिनव शुक्ला 
इस बीच, अभिनव खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए केपटाउन में थे. आपको बता दें यह शो अब इसी महीने प्रीमियर के लिए तैयार है. बिग बॉस में, रुबीना ने खुलासा किया था कि वह और अभिनव तलाक के कगार पर थे, लेकिन उन्होंने बिग बॉस में प्रवेश करके अपने रिश्ते को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया. आज ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है और वे दोनों एक दूसरे से बेहद खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement