Shah Rukh Khan की दीवानी हुईं Urfi Javed, बोलीं- मुझे आर्यन नहीं उनके फादर पर है क्रश

उर्फी जावेद की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो जो भी कहती हैं कि खुलकर कहती हैं. कितने ही मौके ऐसे आये हैं जब उर्फी ने अपनी हाजिर जवाबी से हर किसी का मुंह बंद कर दिया है.

Advertisement
उर्फी जावेद, शाहरुख खान उर्फी जावेद, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • क्या होगा किंग खान का रिएक्शन?
  • उर्फी ने कही दिल की बात

हम सबको लाइफ में किसी ना किसी पर क्रश जरूर होता है. सही बोला ना? सोशल मीडिया सेंसशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को भी किसी पर क्रश है. जानने की इच्छा तो बहुत हो रही होगी कि आखिर कौन है वो? ज्यादा हैरान होने वाली बात नहीं है कि क्योंकि उर्फी का दिल एक ऐसे सेलिब्रेटी पर आया है, जिसकी सिर्फ वही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया दीवानी है. बता देते हैं कि वो स्पेशल इंसान कौन है.

Advertisement

किसकी दीवानी हैं उर्फी
अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. इसके अलावा वो कभी-कभी जो अजीबोगरीब बयान देती हैं वो अलग. इस बार उर्फी को कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने अपने क्रश के बारे में ही बता डाला. हां, जी तो उर्फी का क्रश कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर किंग खान की फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है. 

उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी

इंस्टा स्टोरी में उर्फी जावेद लिखती हैं कि आर्यन खान मेरी उम्र के हैं, लेकिन मुझे उनके फादर पर क्रश है. उर्फी को तो जो कहना था कह दिया, लेकिन उनकी इस पोस्ट पर शाहरुख खान या आर्यन की नजर पड़ी है या नहीं वो पता नहीं. पर हां इतना जरूर पता है कि उर्फी की ये पोस्ट किसी के लिये भी शॉकिंग नहीं है, क्योंकि उनसे किसी भी चीज की उम्मीद करना कम ही लगता है.  

Advertisement

बेझिझक कहती हैं दिल की बात 
उर्फी जावेद की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो जो भी कहती हैं कि खुलकर कहती हैं. कितने ही मौके ऐसे आये हैं जब उर्फी ने अपनी हाजिर जवाबी से हर किसी का मुंह बंद कर दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि वो पब्लिक प्लेस पर हों या सोशल मीडिया पर गलत बात पर फौरन एक्शन लेती हैं. अब लोग उनके बारे में कुछ भी सोचें, लेकिन उर्फी बिंदास होकर अपनी जिंदगी जीना जानती हैं. बाकी उम्मीद है कि किंग खान तक उर्फी के दिल की बात जरूर पहुंच जायेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement