सीरियल ससुराल सिमर का 2 की शूटिंग पिछले 2 महीनों से आगरा में हो रही है. अभी भी शो की कास्ट आगरा में ही शूटिंग कर रही है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में शो में रीमा का करदार निभाने वाली तान्या शर्मा ने शूटिंग और पेकअप के बाद की मस्ती के बारे में बताते हुए कहा, “जी हां हम आगरा में ही हैं और अब तो 2 महीने हो गए हैं यहां शूट करते हुए. ऐसा लग रहा है कि यही बस गए हैं हम. पूरे दिन की शूटिंग के बाद हमें पेकअप के बाद थोड़ी मस्ती करने का टाइम मिल जाता है."
शाहरुख खान की फैन हैं तान्या
'हम सब एक ही रूम में जमा हो जाते हैं. हम सब शाहरुख़ खान के गानों पर डांस करते हैं. शारुख खान के फैन्स हैं. हम सब अपनी फैमिली और रियल दुनिया से अलग होकर शूट कर रहे हैं तो हमें भी एंटरटेनमेंट की ज़रुरत है. हम सब 12 से 13 घंटे एक कैरेक्टर में शूट करते है तो हमारे लिए भी थोड़ा रिलैक्स होना ज़रूरी है. सभी के बीच अच्छा बॉन्ड हो गया है. साथ में बहुत मज़ा आता है. हम बायो बबल में हैं.”
टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
बता दें कि इन दिनों ओरिजिनल सिमर यानि दीपिका ककड़ भी आगरा में शूटिंग कर रही हैं. तान्या ने दीपिका के शूट के बारे में कहा, “ दीपिका भी आई हुई हैं तो उनके साथ भी हम बहुत मस्ती करते हैं. सच बताऊं तो वो बहुत अच्छी कुक हैं तो दीपिका हमें कुछ ना कुछ बनाकर खिलाती रहती हैं. उन्होंने इतना टेस्टी हलवा बनाकर खिलाया हमें.”
KKK 11: दिव्यांका त्रिपाठी की सेल्फी पर पति विवेक दहिया बोले- 'मुझे इस स्टंटवुमन से प्यार'
तान्या आगरा में ज़रूर हैं लेकिन अपनी फैमिली से दूर नहीं है, उनकी बहन उनके साथ है. इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं और मेरी बहन यहीं हैं और वो भी बहुत अच्छे से मिल गई है, सबके साथ. शूट के बाद हमें टाइम मिलता है तो हम दोनों यूट्यूब वीडियोज़ बनाते रहते हैं और मम्मी भी साथ ही थी. मैं मेरी फैमिली से दूर नहीं रह सकती हूं.”
ससुराल सीमा का 2 में बहुत जल्द होने वाली है रीना की शादी और इस बारे में बताते हुए तान्या ने कहा “अभी शो में मेरी शादी होने वाली है और 5 वीं बार मैं दुल्हन बन रही हूं, ग्रैंड लेवल पर शादी होने वाली है शो में. रीमा के किरदार करने में मुझे बहुत मज़ा आ रहा है. हमारी जोड़ी को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.”
पूजा त्रिवेदी