Mika Singh ने गाया 'तेरी आंख्या का यो काजल', Sapna Choudhary ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का कोई भी गाना क्यों न हो, वह आते ही हिट हो जाता है, लेकिन इनका एक गाना ऐसा है कि दर्शकों के सिर से इसका खुमार उतरता ही नहीं है. यह गाना है, 'तेरी आंख्या का यो काजल'.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • सपना चौधरी ने किया साड़ी पहनकर डांस
  • फिर हिट हुआ 'तेरी आंख्या का यो काजल'

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का कोई भी गाना क्यों न हो, वह आते ही हिट हो जाता है, लेकिन इनका एक गाना ऐसा है कि दर्शकों के सिर से इसका खुमार उतरता ही नहीं है. यह गाना है, 'तेरी आंख्या का यो काजल'. इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर गली-मौहल्ले तक में झंडे गाड़ दिए हैं. खास बात यह रही कि यह गाना किसी वीडियो एल्बम का हिस्सा नहीं था, बल्कि कुछ साल पहले सपना ने केवल इस गाने पर स्टेज पर परफॉर्म किया था. इसका नशा लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि आज तक नहीं उतरा. 

Advertisement

सपना ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में सपना चौधरी ने इस गाने पर एक बार फिर परफॉर्म किया. इस दौरान सपना ने शिमरी साड़ी पहनी थी और वह गाने पर जमकर डांस कर रही थीं. मीका सिंह इस गाने को ढोल बीट्स पर गा रहे थे. सपना चौधरी ने इस दौरान का एक वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे लाखों लोग पसंद कर चुके हैं. हजारों की तादाद में कॉमेंट्स आ गए हैं. 

इतने सालों बाद भी इस गाने की खूबसूरती और इस गाने के प्रति लोगों की दीवानगी उतनी ही दिखाई देती है. आज भी यह गाना शादियों में खूब बजाया जाता है. और यही वह गाना है, जिसने सपना को स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस गाने की खुमारी लोगों पर ऐसी छाई थी कि विदेशों में भी लोग इसपर खूब थिरकते नजर आए. 

Advertisement

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

यूट्यूब पर आज भी ऐसे कई वीडियोज हैं, जिनमें विदेशी लोग सपना चौधरी के इस हरियाणवी गाने पर जमकर डांस करते नजर आते हैं. यूं तो इसके बाद सैंकड़ों हरियाणवी गाने हिट हो चुके हैं, जिनमें सपना के भी काफी गाने है, लेकिन कोई भी वह शोहरत हासिल नहीं कर पाया जो 'तेरी आंख्या का यो काजल' ने की है. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है और आज भी लोग इसका वीडियो देखना पसंद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement