Saba Ibrahim Wedding: बहन की विदाई में इमोशनल हुए एक्टर शोएब इब्राहिम, दीपिका के भी नहीं रुके आंसू

पूरे दिन चहल पहल और निकाह पूरा होने के बाद आखिरी पलों में हर कोई मायूस नजर आया. क्योंकि अब विदाई की घड़ी जो आ गई थी. ऐसे में भाई और भाभी के आंसू निकलना तो लाजिमी है. स्टेज पर शौहर के साथ बैठी बहन से मिलने शोएब जब पहुंचे तो अपने आंसू रोक नहीं पाए.

Advertisement
शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम आज बेहद खुश होने के साथ-साथ उदास भी हैं. क्योंकि शोएब की लाडली बहन और दीपिका की प्यारी सी ननद का निकाह हो गया है. अब उनके साथ ससूराल में समय बिताने वाला कोई नहीं होगा. दीपिका की ननद सबा इब्राहिम की शादी बड़े धूमधाम से हमीरपुर में कराई गई. इस शादी में कपल के कई करीबी सेलेब्स ने हिस्सा लिया और फंक्शन में जमकर धमाल मचाया. 

Advertisement

सबा और खालिद का निकाह पक्का
मुबारक हो...भई मुबारक हो! आखिर ये शादी हो गई है. बड़ा भाई होने के नाते शोएब ने पूरी तैयारी की. इस वीडियो में हर एक रस्म के साथ सभी घरवालों की खुशी और गम को एक साथ देखा जा सकता है. शादी की तैयारियों में बिजी शोएब हर किसी का ख्याल रखते नजर आए. वहीं दीपिका भी सबा के साथ हर पल दिखाई दी. आखिर छोटी बहन है तो हर एक रस्म में इन्वॉल्व होना तो बनता ही है. लेकिन सारे रीति-रिवाजों के बाद एक पल आता है विदाई का, जहां हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. 

पूरे दिन चहल पहल और निकाह पूरा होने के बाद आखिरी पलों में हर कोई मायूस नजर आया. क्योंकि अब विदाई की घड़ी जो आ गई थी. ऐसे में भाई और भाभी के आंसू निकलना तो लाजिमी है. स्टेज पर शौहर के साथ बैठी बहन से मिलने शोएब जब पहुंचे तो अपने आंसू रोक नहीं पाए. शोएब पहले सबा के पति से गले मिले फिर बहन के पास गए और गोद में सिर रखकर रोने लगे. भाई को ऐसे रोता देख सबा के आंसू फूट पड़े. सबा ने शोएब को दिलासा दिया, चुप कराया. 

Advertisement
बहन सबा की गोद में सिर रखकर रोते शोएब

फूट-फूट कर रोए शोएब और दीपिका

शोएब ने सबा से वादा लिया कि ससूराल में कोई दिक्कत हो भाई को याद करना. सबा से मिलने स्टेज पर दीपिका भी पहुंचीं. आखिरी विदाई लेते हुए उनते आंसू भी निकल पड़े. सबा ने दोनों को हिम्मत दी, कि आपने बहुत कुछ किया है. सब कुछ अच्छा हुआ है. प्लीज मत रोइए. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर बहन जा रही हो तो भला भाई के आंसू कहां रुकने वाले हैं. शोएब लगातार रोए जा रहे थे. उन्हें चुप कराने दीपिका भी आईं. पर वो भी आंसुओं पर काबू ना पा सकीं. दीपिका कभी शोएब को चुप करातीं, तो कभी खुद अपने इमोशन पर काबू ना रखते हुए रोने लग जातीं. जहां शोएब उन्हें संभालते दिखते. घर से बेटी विदा हो रही थीं, और सब की आंखों में खुशी के आंसू थे. 

सबा खुद भी एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. उन्होंने खुद भी अपने चैनल पर निकाह से रिलेटेड कई वीडियोज अपलोड किए हुए हैं. निकाह कबूल होने से पहले तैयारी के कई वीडियोज उनके चैनल पर आपको मिल जाएंगे. निकाह का ये इमोशनल वीडियो देख फैंस भी शोएब और दीपिका के हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हर कोई शोएब को बेस्ट हसबैंड, बेटा और भाई बता रहा है. वहीं दीपिका को एक गैर-मजबह की होने के बाद भी सबको अपना बना कर चलने पर खूब प्रेज कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement